प्रदेश
जीवन में 14 नियम ले और पापो से बचे- साध्वी श्री मैत्रीपूर्णा श्रीजी
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ अगस्त ;अभी तक; साध्वी अर्हताश्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में कल बुधवार को चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में साध्वी श्री मैत्रीपूर्णाश्रीजी म.सा. ने 14 नियमों के प्रत्याखान कराये। कोई भी मनुष्य प्रतिदिन उपयोग होने वाले पदार्थों एवं जीवन उपयोगी वस्तुओं का कम उपयोग करने के प्रत्याखान लेकर पापकर्म से बच सकता है। मनुष्य को कच्ची सब्जी, फल, सलाद व पानी, दही, मिठाईयां तली हुई चीजों का त्याग करना चाहिये या उसका सीमित उपयोग करना चाहिये। जीवन उपयोगी चीजे कपड़े, जूते, तेल, साबुन, क्रीम के भी सीमित उपयोग के प्रत्याखान करने चाहिये।
साथ ही ब्रह्मचर्य का पालन करके भी जीव हिंसा के पाप से बचा जा सकता है। विद्युत अग्नि का भी सीमित उपयोग करना चाहिये। यदि परिवार व रिश्तेदार सीमित दिशा में हो तो हमें निश्चित कि.मी. का भी नियम लेना चाहिये कि हम इससे ज्यादा यात्रा नहीं करेंगे। ऊपर से भोजन में नमक नहीं डालने का नियम भी हमें लेना चाहिये। धर्मालुजनों ने प्रत्याखान भी लिये।