प्रदेश

साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 का वर्षावास हेतुु रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में मंगल प्रवेश

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २९ जून ;अभी तक;  श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ चौधरी कॉलोनी के द्वारा कल गुरूवार को साध्वी श्री अर्हता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 का चातुर्मास हेतु रूपचांद आराधना भवन में मंगल प्रवेश हुआ।
                               आषाद सुदी ग्यारस की शुभ तिथि पर साध्वी श्री अर्हता श्रीजी म.सा., साध्वी श्री मैत्रीपूर्णा श्रीजी म.सा., साध्वी श्री  रयणपूर्णाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री सिद्धमपूर्णश्रीजी म.सा. ने वर्षावास के पांच माह हेतु रूपचाद आराधना भवन में मंगल प्रवेश किया। श्री केशरिया आदिनाथ श्री संघ अध्यक्ष  श्री दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, चातुर्मास समिति अध्यक्ष राकेश जैन ने साध्वीजी की रूपचांद आराधना भवन पधारने पर गहुली कर अगवानी की। इसके पूर्व श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर तलेरा विहार से भव्य चल समारोह प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मनोज जैन, आकाश जैन (राकेश इण्डस्ट्रीज परिवार) की ओर से नवकारसी का आयोजन किया गया। बैण्डबाजे व ढोल के साथ चल समारोह नानेश नगर, जैन कॉलोनी, तलेरा विहार, हाउसिंग कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, आदिनाथ विहार होते हुए चोधरी कॉलोनी में स्थित रूपचांद आराधना भवन पहुंचा। मार्ग में कई स्थानों पर जैन परिवारों ने साध्वीजी के चातुर्मास मंगल प्रवेश पर गहुलिया की तथा साध्वीजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। रूपचांद आराधना भवन पहुंचकर यह चल समारोह विशाल धर्मसभा में परिवर्तित हुआ।
                          साध्वी श्री अर्हता श्रीजी म.सा. ने धर्मसभा में कहा कि चातुर्मास में धर्मालुजन धर्म आराधना का महत्व समझे।इस वर्ष अधिक मास होने से वर्षावास 5 माह का होगा अर्थात 5 माह तक सभी कोधर्म आराधना से जुड़कर तप तपस्या, सामायिक, प्रवचन का लाभ लेना है। रूपचांद आराधना भवन श्री संघ निरंतर मंदसौर की पूण्य धरा पर धर्म संस्कृति के पोषण में लगा है जिसकी जितनी अनुमोदना की जाये कम है। वर्षावास के पांच माह में धर्मालुजन रात्रि भोजन, जमीकंद के त्याग का प्रयास करे तथा अधिकाधिक समय प्रभु पूजा, सामायिक प्रतिक्रमण, ज्ञानचर्चा को दे ताकि जीवन धर्मपथ पर अग्रसर हो।
                           धर्मसभा में साध्वी श्री मैत्रीपूर्णाश्रीजी, श्री रयणश्रीजी म.सा., श्री सिद्धमश्रीजी म.सा. ने भी अपने विचार रखे। धर्मसभा में महिला मण्डल ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। स्वागत उद्बोधन श्री संघ अध्यक्ष दिलीप डांगी ने दिया। धर्मसभा में साध्वीजी के आगमन पर चातुर्मास समिति अध्यक्ष्ज्ञ मनोज जैन (राकेश इण्डस्ट्रीज), योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने अपने विचार रखते हुए साध्वीजी के त्यागमय जीवन की खूब अनुमोदना की तथा चातुर्मास की जानकारी की। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद जैन (सीएमओ नारायणगढ़) ने किया तथा आभार विमल छिंगावत ने माना।
ये हुए चल समारोह व धर्मसभा में शामिल – मंगल प्रवेश चल समारोह में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती, कार्य. अध्यक्ष नरेन्द मेहता, जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष अरविन्द बोथरा, रूपचांद आराधना भवन श्री संघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, ट्रस्टीगण सुरेन्द्र जैन योगगुरू, प्रमोद जैन, समाजसेवी पारसमल जैन सुवासरा, श्रेयांस हिंगड़, रखबचंद जैन किर्लोस्कर, कांतिलाल रातड़िया, अजीत नाहर, महेन्द्र डांगी, अनिल डांगी, सुभाश रिछावरा, गुणवंत कोठारी, कमलेश कटारिया, मनोहर जैन, संजय लोढ़ा, अभय चौरड़िया, जयप्रकाश चोपडत्रा, रमेश जैन एमपीईबी, संजय दक, योगेश पटेल, अखिलेश जैन, रोहित संघवी, निर्मल मच्छीरक्षक, रिखब बिल्लोरिया, विमल चौधरी, राजकुमार डोसी, पारसमल डोसी, दीपक भूता (हुमड़ समाज अध्यक्ष), मडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र नाहर, नवीन कुकड़ा, विनोद कुकड़ा, अजय लोढ़ा, अशोक बाफना, अजय फांफरिया, राजेश कोठारी, जीतु जैन, राजेश डोसी, कमलेश सालेचा, रेखा रातड़िया, इष्टा भाचावत सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। धर्मसभा व चल समारोह में पूणे, नलखेड़ा, इंदौर, सिया (देवास), श्री संघों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। चल समाारोह के दौरान योग गुरू सुरेन्द्र जैन के निवास पर संघ पूजा व गहुली भी की गई।

Related Articles

Back to top button