प्रदेश

विशेष स्‍वच्‍छता अभियान 3.0 के तहत रतलाम मंडल पर गहन सफाई कार्य 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ अक्टूबर ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर स्‍वच्‍छता के लिए चलाए जा रहे विशेष स्‍वच्‍छता अभियान 3.0 के तहत समग्र स्‍वच्‍छता को ध्‍यान में रखकर कार्य किए जा रहे हैं।
                                     रतलाम मंडल पर विशेष स्‍वच्‍छता अभियान 3.0, 02 अक्‍टूबर, 2023 से चलाया जा रहा है तथा यह 31 अक्‍टूबर, 2023 तक जारी रहेगा। समग्र स्‍वचछता को ध्‍यान में रखकर यह अभियान छोटे बड़े सभी स्‍टेशनों पर चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रति दिन अलग-अलग क्षेत्र निर्धारित किया गया है तथा उसी क्षेत्र की सफाई की जाती है जैसे- 23 अक्‍टूबर, 2023 को स्‍टेशन एरिया में स्थित सभी प्रकार के लाइट फिटिंग की सफाई करनी है तो सभी स्‍टेशनों पर एक समान रूप से यह कार्य किया जाता है। प्रति दिन अलग-अलग क्षेत्र की सफाई निर्धारित होने से स्‍टेशन क्षेत्र में समग्र सफाई सुनिश्चित हो रही है। इससे स्‍टेशन एरिया में स्थित विभिन्‍न लोकेशनों जैसे- फायर इंस्टिग्‍वीशर, रूफ सीलिंग, प्‍लेटफार्म पासेज एवं स्‍टेयरकेस, रिटायरिंग रूम, डोर/विंडो, ग्‍लास, रॉलिंग शटर्स, छत की दीवारें , ट्रैक, ओपर ड्रेनेज, वाटर आईड्रेंट इत्‍यादि की काफी अच्‍छी सफाई की जा रही है।
                                     कार्यालयों में भी विशेष स्‍वच्‍छता अभियान 3.0 चलाया जा रहा है जिसमें पुरानी एवं अनुपयोगी फाइलों का निस्‍तारण किया गया। अभी तक रतलाम मंडल पर लगभग 5000 किलोग्राम ऑफिस वेस्‍ट का निस्‍तारण किया गया तथा इससे लगभग 58500/- का राजस्‍व मंडल का प्राप्‍त हुआ है। विशेष स्‍वच्‍छता अभियान 3.0, 31 अक्‍टूबर, 2023 तक जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button