प्रदेश
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत दिया गया स्वच्छता का संदेश
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 21 सितम्बर ;अभी तक ; स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान वार्ड क्रमांक 09 आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित किया गया।
इस दौरान मंदसौर जिले की डिप्टी कलेक्टर सुश्री देवकुवर सोलंकी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता कुँवर चौहान, उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र रूपरा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रमोद जैन, महिलाएं उपस्थित थे।
इस दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत महिलाओ को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए बताया गया कि घर के आस पास साफ सफाई रखे, नालियों में गंदा पानी जमा न होने दे, गीले कचरे से घर पर ही खाद बनाकर खेती मे उपयोग करे, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न खुद करे न किसी को करने दे, घर पर ही गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग करके ही निकाय के कचरा वाहन में डालने तथा राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत महिलाओ को समझाइश दी गई। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री संतोष शर्मा के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय पोषण माह विषयो के बारे मे समझाया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक उद्यानिकीय श्री एस. पी. त्रिपाठी के द्वारा घर पर गीले कचरे से जैविक खाद बना बनाकर स्वयं खेती, बागवानी मे उपयोग करने हेतु जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग श्री आशीष पाटीदार के द्वारा एड्स विषय पर महिलाओं से चर्चा करते हुए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुई सभी महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध की शपथ दिलाई गई। जनप्रतिनिधियों, अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा स्वच्छता की सेवा अभियान अंतर्गत श्रमदान किया गया।