प्रदेश
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार का जीवन गोसर के निवास स्थल पर हुआ भव्य स्वागत
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ सितम्बर ;अभी तक ; राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार अपने मंदसौर नगर के दौरे पर आई। इस दौरान वे अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन गोसर के निवास स्थल पर पहुंची जहां पर वाल्मीकि समाजजनों ने उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान समाजजनों द्वारा श्रीमती पंवार से चर्चा कर सफाई कर्मचारियों की सात सूत्रीय मांगों से अवगत कराया। जिस पर श्रीमती पंवार ने मांगों को पूर्ण कराने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
जीवन गोसर के निवास स्थल पर श्रीमती अंजना पंवार का स्वागत कर जीवन गोसर व प्रेमदेवी गोसर ने भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की तस्वीर भेंट की। इस अवसर समाज के पटेल मुकेश चनाल, चौधरी नरेश परमार, समाजसेवी वरिष्ठ घीसालाल केसरिया, ईश्वरलाल गोसर, बसंत परमार, विष्णु मकवाना, संतोष गोसर, विजय परमार, यशपाल सलोद, रवि डागर, भूपेन्द्र घारू, संजय रील, शक्ति डागर, राकेश तंवर, मनोहर तंवर, अनिल अठवाल एडवोकेट, जितेन्द्र अठवाल द्वारा शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंटकर श्रीमती अंजना पंवार का स्वागत किया।
इस अवसर पर वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन गोसर, अ.भा. सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोसर, नगर अध्यक्ष मनीषा घारू, म.प्र. कर्मचारी मंच जिलाध्यक्ष यशपाल सलोद, उपाध्यक्ष राजू चनाल, सतीश बालोदा ने सफाई कर्मचारियों की मांगों में चर्चा कर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार को मांगे बताई जिसमें प्रमुख रूप से मंदसौर न.पा. में विगत 40 वर्षों से शिक्षित सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिला शिक्षित सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ दिलवाया जावे, मंदसौर नगरपालिका में जो सफाई कर्मचारियों से 500 रुपये का शपथ-पत्र लेकर 11 माह का एग्रीमेंट करवाया जाता हे कृपया इस ठेका प्रथा को बंद करवाया जावे एवं कर्मचारियों को नियमित करवाया जावे, प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह के द्वारा प्रदेश की कई अवेध कॉलोनियों को वैध किया गया, उसी प्रकार मंदसौर नगर की भी लगभग 100 सो से ज्यादा अवैध कॉलोनियों को वैध किया गया, जिसके कारण नगर का विस्तार हुआ, नगर का विस्तार होने के कारण कार्य का भार वर्तमान सफाई कर्मचारियों पर अधिक पड़ रहा हैं, इसलिए 100 पुरुष एवं 100 महिलायों की नई नियुक्ति करवाये जाने की मंदसौर नगरपालीका में सन 2007 से 2016 के शेष वंचित सफाई कर्मियों को विनियमितीकरण का लाभ नहीं मिला, कृपया उन्हें विनियमितीकरण का लाभ दिलवाया जावे, नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों के रिटायर्ड हो जाने पर एवं दैनिक वेतन कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार में से किसी एक व्यक्ति की नियुक्ति के आदेश जारी करवाये जाएं, जिससे उनके बच्चों का पालन पोषण अच्छे से हो सके। मंदसौर नगरपालिका क्षेत्र में प्रमुख वाल्मीकि बस्तियों में मांगलिक भवन बनवा कर उन्हें संचालन के लिए मोहल्ला समितियों को सौंपा जाए, जिससे गरीब परिवार मांगलिक कार्यकर्मों में महेंगे रिसोर्ट के खर्चे से बच सके। वाल्मीकि समाज के जिन परिवारों के पास स्वयं के घर नहीं हैं, उन्हें किसी शासकीय योजना जैसे प्रधान मंत्री आवास योजना में मकान दिलवा कर स्वामित्व प्रदान करवाया जाए अथवा नगरपालिका द्वारा निःशुल्क भूखण्ड आवंटित करवाये जाएं। उक्त मांगों को लेकर श्रीमती पंवार ने जल्द ही पूरी करवाने हेतु आश्वासन दिया गया।