प्रदेश

सेंट थॉमस विद्यालय में देश का 77 वा स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया 

महावीर अग्रवाल

  मंदसौर १५ अगस्त ;अभी  तक;  सेंट थॉमस विद्यालय में राष्ट्रीय पर्व देश का 77 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ  उच्च शिक्षा प्राप्त बीएसएफ के  आईजी डॉ सुरेंद्र शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में  हर्षोल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम  विद्यालय की परंपरा के अनुसार विद्यालय    बैंड के साथ मुख्य अतिथि के आगमन के पश्चात मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्र शर्मा के  द्वारा  विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया ।
                               संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस ने डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा जी का शॉल व श्रीफल देकर , फादर वीरेंद्र ने पुष्पमाला पहनाकर व प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस एवं सिस्टर निर्मला ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । इस अवसर पर  आईजी  डॉ सुरेंद्र शर्मा ने विद्यालय को संबोधित  करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों को याद कर अपने पूर्वजों की वीरता बलिदान को याद कर हम आज भी गौरवान्वित हो जाते हैं । साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को देश के प्रति भक्ति व निष्ठा को  बनाए रखते हुए कठिन परिश्रम  लगन और मेहनत से  शिक्षा एवं खेल में उज्जवल भविष्य की ओर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया । संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस और प्राचार्य सिस्टर ज्योतिस ने भी सभी को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी । राष्ट्रीय पर्व पर  विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत ओजस्वी भाषण ,सुमधुर गीत, नृत्य नाटिका एवं पीटी का  बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया जिसे सभी ने सराहा । कार्यक्रम का संचालन  विद्यार्थी संयम मोदी, अदिति धनोतिया, स्वीकृति सोमानी, हिमांशी ,इल्का छिपा और पार्थ पांडे ने किया। ओजस्वी भाषण छात्रा धान्या गर्ग, विनीता जैन , कुणाल शर्मा, जेनब रहमान, निशिका चंदवानी आदि ने दीया स्वागत भाषण पूजा मैडम एवं कीर्ति चंदवानी ने दिया एवं धन्यवाद भाषण शिक्षिका ज्योति जोशी एवं विद्यालय के हेड बॉय देवांशु संगवानी ने किया दीया। उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ संगीता सिंह रावत ने दी।

Related Articles

Back to top button