व्यक्तित्व विकास और सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण का समापन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० जुलाई ;अभी तक; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस राजीव गांधी पीजी कॉलेज मंदसौर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत चल रहे 13 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण व्यक्तित्व विकास और सॉफ्ट स्किल का समापन मंगलवार को हुआ।
समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ- बी.आर- नलवाया ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए सबसे पहली प्राथमिकता उनके व्यक्तित्व में सुधार लाने की होनी चाहिए] क्योंकि विद्यार्थी का व्यक्तितव ही सर्वप्रथम उसकी सफलता की कुंजी होती हैं। साथ ही करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की जिला नोडल डॉ वीणा सिंह ने बताया कि व्यक्तित्व में सुधार लाने हेतु कई विधाओं में पारंगत होना चाहिए जैसे कि वाक कला पहनावा रिज्यूम बनाना इंटरव्यू किस तरीके से देना यह सभी चीजें हमारे व्यक्तित्व के विकास में मददगार होती हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रो सी पी आडवाणी ने किया एवम् आभार ट्रेनिंग एवम् प्लेसमेंट अधिकारी प्रो योगेश कुमार सैनी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।