प्रदेश
एआरटी केन्द्र जिला चिकित्सालय में सामाजिक सुरक्षा स्कीम केम्प का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 19 सितम्बर ;अभी तक ; सामाजिक सुरक्षा स्कीम केम्प का आयोजन एआरटी केन्द्र मंदसौर में आयोजन हुआ। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमति देवकुंवर सोलंकी, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डा.गोविन्द सिंह चौहान,जिलाअधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित थे। सामाजिक सुरक्षा केम्प का उद्देश्य एचआईवी सक्रंमित एंव प्रभावित परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना, पात्र परिवारों को जोड़ना एंव समाज में उक्त के संबंध में कंलक एंव भेदभाव के प्रति लोगो को जागृत करना था। जिससे प्रभावित परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके एंव सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो सके।
इस अवसर परं डिप्टी कलेक्टर श्रीमति देवकुंवर सोलंकी ने सभी हितग्राहियो को सामाजिक कल्याण एंव न्याय विभाग से जुड़ी योजनाएं, विधवा पेशंन, वृद्धावस्था पेशंन के बारे में जानकारी प्रदान की, वृद्धावस्था पेशंन के पात्र हितग्राही की आयु 60 वर्ष तथा विधवा पेशंन के लिए हितग्राही के पास मृत्यु प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। इसके साथ ही समस्त हितग्राहियों को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डा.गोविन्द सिंह चौहान द्वारा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत निरामयम योजना के बारे में जानकारी दि कि योजना के लिए पात्र होते हें उन्हें एक वर्ष में 5 लाख तक का निःशुल्क ईलाज का लाभ मिलता है। आप सभी एआरटी में दी जाने वाली दवाओं को प्रतिदिन लें एंव अपने स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल रखें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री पी.सी चौहान द्वारा बच्चों एंव महिलाओं के लिए विभाग में चल रही योजनाओं जैसे लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृ वंदना योजना, तथा पोषण आहार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान दी एंव आंगनबाड़ी में 5 वर्ष तक के बच्चों को भेजने के संबंध में भी जानकारी दी गई।समस्त हितग्राहियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हुये कहा कि आप सभी दीर्घायु रहें एंव अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखें। नोडल अधिकारी डा. निशान्त शर्मा एड्स नियन्त्रण एंव रोकथाम इकाई द्वारा आज के शिविर के विषय में सभी को अवगत कराया। श्रम विभाग अधिकारी श्री प्रकाश डोडवे ने संबल कार्ड, श्रम कार्ड, से मिलने वाले लाभों के बारें बताया गया। खा़द्य विभागश्रीमति अराधना खड़िया पात्रता पर्ची के आवश्यक दस्तावजे एंव योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की। म्प में 21 हितग्राहियों के आवेदन विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु भरवाये गये। सीनियर मेडिकल आफिसर एआरटी डॉं. कमलेश कुमावत केन्द्र द्वारा शिविर में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया एंव कार्यक्रम का संचालन चैनपाल सिंह राठौर फार्मासिस्ट एआरटी केन्द्र मंदसौर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला मीडिया अधिकारी डा.एम.एल कश्यप, डी.आई.एस श्री राजेश जी रजक, श्रीमति सरिता तुगनावत, श्रीमति ममता भाटी, श्रीमति बीना व्यास शर्मा, लिंक वर्कर स्कीम से सोनू पालीवाल, मेघा साल्वी, टी.आई परियोजना से शेलेन्द्र सिंह भाटी, नीलम बोहरा, प्रीति, शहनाज बानो, अंजली मालवीय, विहान परियोजना से विजय राठोर, नरेन्द्र मेहर, मुनव्वर हुसैन उपस्थित थें।