उदयनिधि के बयान पर पं. प्रदीप मिश्रा की तीखी प्रतिक्रिया: बोले- वो खुद डेंगू, मलेरिया और कोरोना की औलाद

महेश चांडक
छिंदवाड़ा ८  सितम्बर ;अभी तक;  विश्व विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा मैं 5 दिवसीय शिव महापुराण कथा का वाचन कर रहे है।  इस दौरान आज उन्होंने विगत दिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधी स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा  कि जो व्यक्ति ऐसी बयानबाजी कर रहा है पहले उससे पूछा जाए क्या उनके माता-पिता और पूर्वज सनातन नहीं थे। कथा वाचक ने कहा कि जो हमारे सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया और कोरोना कहता है वह खुद ही डेंगू, मलेरिया और कोरोना की औलाद है
               तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि ने उगला जहर, सनातन धर्म को मलेरिया-डेंगू के समान बताते हुए कही पूरी तरह से खत्म करने की बात कही है साथ ही उन्होंने राजनीति और धर्म को जोड़ने के सवाल पर कहा कि राजनीति और धर्म दोनों अलग-अलग हैं। राजनीति, धर्म का स्थान नहीं ले सकती और धर्म राजनीति का स्थान नहीं ले सकता। प्राचीन काल से ही धर्म और राजनीति एक साथ चलते रहे हैं।