प्रदेश
मकर संक्रांति पर रॉयल राजपूत क्षत्राणी संगठन ने पहल पुनर्वास केंद्र में बांटे कंबल-मिठाई
निज संवाददाता
भोपाल १८ जनवरी ;अभी तक; हिंदू धर्म में मकर संक्रांति पर्व का बड़ा महत्व होता है। इस दिन सूर्य देव दक्षिणायन से उत्तरायण होकर धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। मकर संक्रांति के दिन दान पुण्य का बड़ा महत्व होता है।
इसी पुण्य अवसर पर भोपाल जिले की क्षत्रीय महिलाओं के सामाजिक संगठन रॉयल राजपूत क्षत्राणी संगठन ने अध्यक्षा श्रीमती ममता सिंह चौहान की अगुआई में मकर संक्रांति का पर्व भोपाल के रोहित नगर स्थित विशेष बाल गृह पहल पुनर्वास केंद्र में सभी बच्चों को कंबल, मिठाइयां बांटी। ठंड से निजात दिलाने के लिए बच्चों को गीजर भी भेंट किया गया।
इस अवसर पर भोपाल महिला इकाई की प्रदेश महामंत्री कल्पना सिंह, जिला प्रभारी सीमा सिंह, जिला उपाध्यक्ष रेखा सिंह परिहार, जिला महा सचिव नीलिमा सिंह, जिला सचिव अंजना सिंह, जिला विधि सलाहकार रचना सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजना सिंह, जिला संगठन महामंत्री अंजू सिंह आदि समस्त पदाधिकारी गण विशेष रूप से उपस्थित रहीं।