प्रदेश

सांसद के पत्र पर कलेक्टर द्वारा जांच कमेटी की रिपोर्ट बीस दिन बीत जाने के बावजूद भी नहीं आई, आरोपीयों पर नही हुई कोई कार्यवाही

दीपक शर्मा

पन्ना २३ अगस्त ;अभी तक ;  विगत पांच अगस्त को जिले में वारिष हुई थी, जिसमें गुनौर विधानसभा अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुलुगंवा मडैयन में स्थित अगस्त ऋषि सिद्धनाथ आश्रम में बनाई गई सड़क तथा पुल धराशाई हो गया था। उक्त निर्माण कार्य में लगभग पांच करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई थी तथा उक्त निर्माण कार्य सांसद वीडी शर्मा के प्रयास से कराया गया था। लेकिन संबंधित ठेकेदार एवं निर्माण एजेन्सीयों द्वारा व्याप्क भ्रष्टाचार किया गया था, क्योकि उक्त निर्माण कार्य मे भाजपा के कुछ नेता भी शामिल रहें है। जिससे घटिया निर्माण कार्य कराया गया था, और इसी का परिणाम यह रहा कि एक ही वर्षात में उक्त निर्माण कार्य धराशाई हो गया था।

मामला सांसद वीडी शर्मा से जुड़े होने के कारण राजधानी तक बबाल मचा, सांसद द्वारा आनन फानन में कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच कराने के निर्देश दिये थें। जिस पर कलेक्टर सुरेश कुमार ने चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का पत्र जारी किया था। लेकिन मामले को लगभग 20 दिन बीत जाने के बावजूद आज दिनांक तक जांच कमेटी द्वारा कलेक्टर को रिपोर्ट नही दी गई है। उक्त निर्माण कार्य ग्रामीण यंत्रीकीय विभाग तथा पर्यटन विभाग एवं सांसद निधि की राशि से कराया गया था। जो अन्यन्त ही घटिया होने के कारण वर्षात में बह गया। संबंधित विभाग एक दूसरे को दोषी ठहरा रहें है। जांच कमेटी में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यंत्रीकीय विभाग, कार्यपालन यंत्री पीआईयू तथा कार्यपालन यंत्री संस्कृति एवं पर्यटन विभाग शामिल है। गौरतलब है कि सांसद तथा कलेक्टर के निर्देश पर जांच कमेटी बनाने के बावजूद आज दिनांक तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नही की गई है। जो एक गंभीर विषय है। ज्ञात हो कि पन्ना जिले मे भ्रष्टाचार चरमसीमा पर चल रहा है। विभिन्न विभागो के माध्यम से जिले मे जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे है। अधिकांश निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन तथा अमानक मटेरियल से हो रहे है। क्योकि जिम्मेवार अधिकारीयों तथा जन प्रतिनिधियों को मोटा कमीशन उक्त निर्माण कार्यो से चाहीए होता है। जिसके चलते एजेन्सीयों द्वारा तथा जिम्मेवार अधिकारीयों द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जाता है। इसी का परिणाम यह होता है कि संबंधित निर्माण कार्य कुछ ही समय बाद धराशाई हो जाता है।

इनका कहना हैः-

अभी तक जांच रिपोर्ट नही आई है, इस लिए इस संबंध में अभी कुछ कहना उचित नहीं है, 26 अगस्त तक जांच रिपोर्ट मिल जायेगी, उसके बाद जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही जय होगी।
सुरेश कुमार कलेक्टर जिला पन्ना

Related Articles

Back to top button