सांसद के प्रयास को मिली सफलता, 2 गुना बढ़ कर किसानों को मिलेगी मुआवजा राशि
मयंक शर्मा
बुरहानपुर २८ जून ;अभी तक जिले में आंधी तूफान एवं अति ओलावृष्टि से अधिकांश ग्रामों में केला फसल को शत प्रतिशत नुकसान हुआ था। प्राकृतिक आपदा से केला फसल के पेड़ पूरी तरह से धराशाई हो गए थे। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की थी एवं आग्रह किया था कि केला फसल का मुआवजा प्रति हेक्टेयर एक लाख से बढ़ाकर दो गुना करने के लिए मध्यप्रदेश शासन की आरबीसी 6-4 के नियमों में संशोधन करने का कष्ट करें।
भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली गई कैबिनेट की बैठक में आरबीसी 6-4 के प्रावधानों में मुआवजा राशि में दो गुना की वृद्धि की मांग स्वीकार कर प्रस्ताव पास किया गया। इस निर्णय से क्षेत्र के किसानों को बहुत बड़ी राहत मिली है। सांसद श्री पाटील द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत,उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह जी का आभार व्यक्त किया गया।