प्रदेश

भारतीय स्टेट बैंक ने गृह ऋण ग्राहकों हेतु नई सुविधा बढ़ाई

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर १२  अक्टूबर ;अभी तक;  भारतीय स्टेट बैंक भोपाल वृत्त के महाप्रबंधक श्री कुंदन ज्योति एवं उप महाप्रबंधक श्री सतीशचन्द्र गुप्ता  के करकमलों से होटल ऋतुवन मंदसौर, नाहटा चौराहा में नवीन भवन खुदरा आस्तियां केंद्रीय प्रक्रिया केंद्र (आरएसीपीसी) का लोकार्पण किया गया। आरएसीपीसी के खुलने से मंदसौर एवं नीमच जिले के भारतीय स्टेट बैंक के वर्तमान एवं नवीन खाताधारकों को गृह ऋण स्वीकृति में लाभ मिलेगा।
                                 केंद्रीकृत प्रक्रिया केंद्र में गृह ऋण स्वीकृति से लेकर दस्तावेजीकरण और ऋण वितरण तक की सुविधा मिलने से ग्राहकों को कम समय में सुविधाजनक रूप से ऋण संबंधित सेवाएं मिल सकेंगी। ग्राहकों की सुविधा हेतु केंद्रीय प्रक्रिया केंद्र में वातानुकूलित हाल में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था तथा जल-पान की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। ग्राहकों के साथ आने वाले छोटे बच्चों के मनोरंजन एवं खेलकूद हेतु खिलौनों एवं अलग कमरे की व्यवस्था की गई है। लोकार्पण के कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेश मेहता की गरिमामय उपस्थिति रही, केंद्रीय प्रक्रिया केंद्र के मुख्य प्रबन्धक श्री पीयूष विजयवर्गीय द्वारा अतिथियों का स्वागत करने के साथ मंदसौर एवं नीमच जिले के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

Related Articles

Back to top button