नौ प्राइवेट स्कूलों पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना:बढ़ी फीस लौटाने के निर्देश
मयंक शर्मा
खंडवा ७ अगस्त ;अभी तक ; जिले में नौ स्कूलों पर 10 फीसदी से अधिक फीस बढ़ाने के कारण एक-एक लाख का जुर्माना लगाया गया। हरदा कलेक्टर की कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के जिलों से जानकारी मंार्गी गई थी । मुख्यमंत्री ने 3 साल में 10 प्रतिशत से अधिक फीस बढ़ाने वाले स्कूलों की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए थे। इन्हीं आदेशों के तहत खंडवा जिले की सभी स्कूलों से फीस वृद्धी की जानकारी मांगी गई थी, जिसमें जिले के 9 स्कूलों के द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक फीस बढ़ाना पाया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी एसके सोलकी ने बताया कि जांच उपरात स्कूलों का सूचीबद्ध कर 9 स्कूल प्रबंधको को नाटिस दिये गये थे लेकिन उनके जबाब संतोषजनक न मिलने पर न केवल एक एक लाख रूपये का जुर्माना आरोपित किया गया है बल्कि वसूली गयी। अतिरिक्त फीस पालकों को वापस दिलवाने का आदेश भी दिये गये है।नौ स्कूलों पर फीस में अनुचित वृद्धि के लिए जुर्माना लगाया है।उन्होने कहा कि जिन स्कूलों पर जुर्माना लगाया है वे ये हैः——–
पेरामाउंट पब्लिक स्कूल, कालमुखी
संत लक्ष्मण चैतन्य एकेडमी, नहाल्दा
अनुदान प्राप्त जनता हाईस्कूल, खंडवा
हाली स्प्रीट कान्वेट स्कूल, खंडवा
सेंट जोसेफ कान्वेट स्कूल, कोटवाड़ा
सेंट जोसेफ कान्वेट स्कूल, खंडवा।
श्रीमती सुंदरबाई गुप्ता उमावि, खंडवा
गायत्री विद्या मंदिर, बमनगांव आखई
सोफिया कान्वेट स्कूल, खंडवा।