कलेक्टर के निर्देश पर विद्यालयों में लगेंगे आधार शिविर
दीपक शर्मा
पन्ना २ अगस्त ;अभी तक; जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आधार नामांकन और बायोमैट्रिक अपडेशन के लिए विद्यालयों में आधार शिविर लगाए जाएंगे। कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर विशेष रूप से 5 से 7 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के आधार का व्यवस्थित रूप से समय पर नामांकन व अपडेट सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चिन्हांकित शासकीय विद्यालयों में आधार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में समस्त नजदीकी विद्यालयों के विद्यार्थियों के अनिवार्य बायोमैट्रिक एवं मोबाइल नंबर अपडेशन कार्य भी आवश्यकतानुसार कराया जा सकेगा।
इस संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित स्कूल प्राचार्यों को आवश्यक निर्देश जारी करने तथा टीम गठन कर निर्धारित तिथियों पर आधार शिविर में आवश्यक समन्वय के लिए निर्देशित किया गया है। संबंधित विद्यालय में शिविर आयोजन के लिए स्थल चयन और फर्नीचर व विद्युत आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त जरूरतमंद छात्रों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूल प्रभारियों को आधार में सुधार वाले विद्यार्थियों के आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, पते का प्रमाण इत्यादि का एक रूप में सुधार कर कैंप दिवस के पूर्व एकत्र कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इन तिथियों में लगेंगे शिविर जिले के समस्त विकासखण्ड के चयनित 25 विद्यालयों में आगामी 5 से 31 अगस्त तक आधार शिविर लगाए जाएंगे। अजयगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत 5 एवं 6 अगस्त को शासकीय हाईस्कूल चंदौरा में, 8 एवं 9 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय सब्दुआ में और 12 एवं 13 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय सिंहपुर में शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह गुनौर विकासखण्ड अंतर्गत 5 एवं 6 अगस्त को शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय अमानगंज और शासकीय उ.मा. विद्यालय पटनातमोली में, 8 एवं 9 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय कमताना और शासकीय उ.मा. विद्यालय सलेहा में तथा 12 एवं 13 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय महेवा और शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय गुनौर में शिविर आयोजित होंगे। पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत 5 एवं 6 अगस्त को शासकीय आर.पी. उ.मा. विद्यालय क्रमांक 2 में, 8 एवं 9 अगस्त को शासकीय हाईस्कूल रक्सेहा में, 12 एवं 13 अगस्त को शासकीय कन्या मनहर उ.मा. विद्यालय में और 21 एवं 22 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय बराछ में शिविर का आयोजन किया जाएगा। पवई विकासखण्ड अंतर्गत 5 एवं 6 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय टिकरिया में, 8 एवं 9 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय हथकुरी में, 12 एवं 13 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय कृष्णगढ़ में, 21 एवं 22 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय कल्दा में, 27 एवं 28 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय सिमरिया में और 30 एवं 31 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय सुनवानी कला में शिविर लगेंगे, जबकि शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत 5 एवं 6 अगस्त को शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय शाहनगर में, 8 एवं 9 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय बिसानी में, 12 एवं 13 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय बोरी में, 21 एवं 22 अगस्त को शासकीय हाईस्कूल मैन्हा में, 27 एवं 28 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय रैपुरा में और 30 एवं 31 अगस्त को शासकीय उ.मा. विद्यालय बघवार में आधार शिविर का आयोजन किया जाएगा। समस्त विकासखण्ड के लिए आधार ऑपरेटर भी नियुक्त किए गए हैं। अजयगढ़ विकासखण्ड के लिए रामओकेश विश्वकर्मा 9981896680, गुनौर विकासखण्ड के लिए अंशु विश्वकर्मा 6263209759 एवं मिथला सिंगरौल 8109495988, पन्ना विकासखण्ड के लिए अर्चना मजूमदार 8815047099, पवई विकासखण्ड के लिए आशीष पटेल 7879876964 और शाहनगर विकासखण्ड के लिए रामपाल पटेल 9301343284 को ऑपरेटर नियुक्त किया गया है।