बेनी सागर तालाब की चौपाटी बनीं शराबीयों का अड्डा
दीपक शर्मा
पन्ना २२ सितम्बर ;अभी तक ; पन्ना नगर कें बीचो बीच स्थित बेनी सागर तालाब की चौपाती इन दिनो शराबीयों का अड्डा बना हुआ है, तालाब की मेंड़ के ऊपर चारो तरफ शराबीयों का जमघट लगा रहता है, आर एस एस कालेज से लेकर छीर सागर मंदिर तक शराब के पाउच, बोतले, पानी पाउचो का अंबार लगा रहता है तथा शराबी आराम से बैक्ठकर शराब का सेवन करते है, क्योकि यहीं पर शराब की दुकान संचालित हो रही है। जबकी इसी बेनी सागर तालाब के उपर हनुमान जी मंदिर, नागदेवता, छीरसागर तथा पास ही में गायत्री मंदिर स्थित है।
इसके बावजूद शराब दुकान संचालित हो रही है। इसी के कारण शराबीयों का जमघट लगा रहता है, बेनी सागर तालब पर भी स्थित पीपल एवं बरगद के पेंड़ है जहां पर अस्थि कलश रखी जाती है, एवं श्राद्ध पक्ष मे लोग पुरखो को पानी देने पंहुचतें है। स्थानीय लोगो ने पुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारी से शराबीयों के उपर कार्यवाही करने की मांग की है।