प्रदेश
180 यात्रियों ने भाव पूर्वक शिखर जी की पहाड़ वंदना की, अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद की 9 दिवसीय यात्रा सआनंद सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ सितम्बर ;अभी तक ; अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद मंदसौर के तत्वाधान में 180 तीर्थ यात्री के साथ 9 दिवसीय सम्मेद शिखरजी, राजगीर, लछुआर, पावापूरी, कुंडलपुर, बनारस, प्रयागराज, उज्जैन होते हुए यात्रा का समापन मंदसौर में हुआ।
यात्रा मंे सोधर्मवर्त तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक श्री संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र लोढ़ा, यात्रा संयोजक सुधीर लोढ़ा, श्रेयांश हिंगड, धर्मेंद्र कर्णावत, रोहित संघवी, विजय चपरोत, परिषद अध्यक्ष अजय फाफरिया, महामंत्री कमलेश सालेचा, उपाध्यक्ष महेश चपरोत, विजय सुराणा अजय लोढ़ा, हेमंत हिंगड,विकास कोचटा,अजीत जैन रंगवाला, सुनील बाफना, संजय जैन, संदीप श्रीमाल, नितिन कोठारी अनिल चौधरी, मनीष कर्णावट,जय सिंह पामेचा, पवन भंडारी, उमेश चपरोत, अनिल धाकड़, दिनेश रांका, कुशल राज मांडावत, उज्जवल मेहता, राजेंद्र भंडारी सहित सभी 180 यात्रियों ने भाव पूर्वक शिखर जी की पहाड़ वंदना की।
इस यात्रा में करीब 13 बच्चे ऐसे थे जिनकी उम्र करीब 6- से 12 वर्ष की थी उन बच्चों ने भी करीब 30 किलोमीटर की यात्रा पैदल की उनकी सभी बच्चों की सभी यात्रियों ने खूब खूब अनुमोदना की गई। महिला यात्रियों द्वारा वर्षी तप के तपस्वी श्रीमति अलका सुराणा के वर्षी तप अनुमोदनार्थ चोविसी रखी गई।
उज्जैन में साध्वी श्री अमृतरसा श्री जी म. सा. आदि ठाना 3 के दर्शन वंदन कर मिच्छामि दुक्कडम किया। मंदसौर में तरुण परिषद द्वारा सभी यात्रियों का तिलक लगाकर व प्रभावना वितरित कर बहुमान किया गया। साथ ही यात्रा के संयोजक व परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री का शाल श्रीफल भेंटकर बहुमान किया। इस अवसर पर तरूण परिषद के अध्यक्ष अमन डोसी, महामंत्री महावीर मारू आदि तरूण परिषद के साथी उपस्थित थे।