प्रदेश
शिव-पार्वती विवाह के उपलक्ष्य में द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में किया हल्दी रस्म का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ मार्च ;अभी तक; प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महिला भक्त मित्र मंडल स्नेह नगर मन्दसौर के द्वारा शिव महोत्सव के पावन पर्व को पांच दिन से मनाया जा रहा है। जिसके तहत भगवान शिव-पार्वती विवाह के रस्मों के तहत महिलाओं ने हल्दी रस्म का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर भगवान शिव को हल्दी लगाई। साथ ही महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर महिला संगीत का आयोजन भी रखा गया।
आज 8 मार्च 2024 शुक्रवार को प्रातः 6.30 महादेव की पूजा अर्चना कर अभिषेक होगा उसके बाद पुनः दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच मे सामूहिक अभिषेक होगा। शाम को 5 से 7 में श्रृंगार कर 7.30 बजे महाआरती व ठीक उसके बाद आम उपस्थित भक्त लोगों के लिए 251 लीटर दूध की ठंडाई व 151 किलो साबुदाने की खिचड़ी वितरण की जाएगी ।
महिला भक्त मित्र मंडल स्नेह नगर मन्दसौर द्वारा सभी भक्तों से पधार कर कार्यक्रम एवं मंदिर की गरिमा बढ़ाते हुवे आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई । यह जनकारी मंदिर के सदस्य श्री एस एल शर्मा ने दी।