मां शिवना का जब भी इतिहास लिखा जाए हमारा नाम भी गिलहरी जैसे सहयोग के रूप में दर्ज होगा

महावीर अग्रवाल

 मंदसौ २२ जून ;अभी तक;  मां शिवना के शुद्धिकरण अभियान में उप संचालक कृषि विभाग के सभी कर्मचारी अधिकारी पहुंचकर शिवना शुद्धिकरण अभियान में अपनी भागीदारी करते हुए डॉ आनंद कुमार बडोनिया उप संचालक कृषि ने कहा कि जब मां शिवना का इतिहास लिखा जाए तब हमें विश्वास है कि हम ज्यादा कुछ तो नहीं कर सके लेकिन गिलहरी जैसा सहयोग तगारी उठाकर हमने किया इसका में गहरा संतोष मिलेगा।
                         इस अभियान में भगवान पशुपतिनाथ अपने प्रत्येक भक्तों को सेवा कार्य के लिए मौका दे रहे हैं वह त्रिकालदर्शी हैं चाहे जो करा सकते हैं लेकिन भगवान शिव का इतिहास है वह प्रत्येक भक्तों को सेवा का मौका देते हैं उसी का यह परिणाम मां शिवना शुद्धिकरण अभियान है।
                            इस अभियान में सहायक संचालक कृषि पीएस कटारा सुरेश मुवेल चेतन पाटीदार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जितेंद्र चौहान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी केएस मुजाल्दा अपने पूरे विभाग की टीम के साथ 2 घंटे तक श्रमदान किया गया सभी को गहरा संतोष मिला नित्य कर्म में शामिल करने वाले संविधान को अपने जीवन का अंग बनाने वाले रमेश सोनी राजाराम तवर मनीष भावसार रविंद्र पांडे राहुल रुनवाल इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका इंजीनियर सुनील व्यास शिवना श्रमदान प्रभारी नगर पालिका के कर्मचारी के साथ ही इस अभियान को अपने जीवन का अंग मानकर कार्य करने वाले राजाराम तंवर ने कहा मुझे इस श्रमदान में आकर बहुत संतुष्ट खुशी मिलती है मैं किसी पक्ष विपक्ष में नहीं जाता जो भी पार्टी या संस्था मुझे बुलाएगी मैं मां शिवना के लिए अवश्य आऊंगा इस अभियान के लिए मैंने जल सत्याग्रह भी किया था रविंद्र पांडे ने कहा जो लोग सेवा की बात करते हैं उन्हें तो यह सेवा करने का मां शिवना मौका दे रही है जीवन में बड़े परिवर्तन आएंगे निजी जिंदगी की गंदगी भी महाशिव ना साफ कर देगी इसका मुझे पूर्ण विश्वास है भगवान पशुपतिनाथ के दरवाजे से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटा मनीष भावसार ने आह्वान किया है मात्र 7 दिन का समय शेष बचा है प्रातः 7:00 से 9:00 समय निकालकर इस अभियान को आपके सहयोग की गहरी आवश्यकता है यह मौका है श्रमदान से जीवन में परिवर्तन आएगा इस पर विश्वास रखें सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा लगातार विगत 20 वर्षों से भगवान पशुपतिनाथ का आशीर्वाद हमें मिल रहा है हमने शपथ ली है हम गलत का विरोध करेंगे सही का समर्थन करेंगे उसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े लेकिन गलत को स्वीकार नहीं करेंगे यही मनुष्य की निशानी होना चाहिए स्वार्थ के आगे घुटने नहीं टेके आत्म सम्मान आत्म स्वाभिमान से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं है इसलिए मां शिवना की पुकार को सुनें और जो भी सहयोग है तन मन धन से करें श्रमदान के प्रभारी सुनील व्यास ने कहा इस श्रमदान के अंदर शासन अपनी कर्मचारियों की तो सेवा ले रहा है लेकिन सामाजिक क्षेत्र एवं नगर वासियों से भी बार-बार निवेदन कर रहा है कि मौके को नहीं चुके अवश्य पधारें इस अभियान के आप कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले सहयोग करने वाले समदानी बनकर भगवान पशुपतिनाथ एवं मां शिवना का आशीर्वाद प्राप्त करें यह जानकारी