प्रदेश

शिवना तट पर श्रमदान करने वाले हर व्यक्ति में भावनाओं का दर्शन हुआ

महावीर अग्रवाल

मंदसौरं २० जून ;अभी तक;  शिवना शुद्धिकरण अभियान के चैथे दिवस में डाइट विभाग के साथी शिक्षा विभाग की सभी शिक्षा कम व्याख्याता बड़ी संख्या में डीईओ सुदीप दास के नेतृत्व में लगातार दो घंटे श्रमदान किया डाइट प्राचार्य प्रमोद जी सेठिया अपने पूरे विभाग के साथ इस महाअभियान ने भागीदारी करी श्रीमती सुनीता गोधा प्राचार्य अपने सभी स्टाफ के साथ अभियान में भागीदारी करी अपना घर के राम विजय सिंह जी 15 अपना घर के बच्चों के साथ इस माह बयान में भागीदारी करी लगातार श्रमदान में प्रतिदिन आने वाले जिन्होंने श्रमदान को भगवान पशुपतिनाथ के इस कार्यक्रम को मुख्य कार्य मानते हुए पहुंच रहे हैं।

                               इंजीनियर नगरपालिका शिवेंद्र प्रताप सिंह एसडीएम श्री साकय साहेब एवं धुंधडका टप्पा ने तहसीलदार राहुल डाबर नगर पालिका सीएमओ श्री सुधीर सिंह तहसीलदार श्री रमेश मसारे डॉक्टर जेके जैन इंजीनियर श्रमदान प्रभारी सुनील जी व्यास समाज सेवा में कार्य करने वाले राजाराम तवर रविंद्र पांडे मनीष भावसार रमेश सोनी सत्येंद्र सिंह सोम इस अभियान को अपना करता हूं मानकर लगातार लगे हुए हैं डीईओ सुदीप दास ने कहा हमें परम सौभाग्य मिला है शिवना मां के आंचल को साफ स्वच्छ रखने के लिए हम प्रतिवर्ष इस तट पर आते हैं माध्यम शासन हो या प्रशासन यह हमारा सौभाग्य बड़े उत्साह के साथ पूरे स्टाफ ने आज श्रमदान किया है यह वॉइस तलैया भगवान पशुपतिनाथ प्रकट हुए हैं हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ईश्वर हमें श्रमदान के लिए प्रतिवर्ष बुलाता है श्री साक्य एसडीएम साहब ने कहा श्रमदान के इस कार्यक्रम को हर व्यक्ति इस में आमंत्रित है प्रशासन अपने साधन के साथ ही लगातार तेजी कार्य करने हेतु सभी का सहयोग लेकर इस महा अभियान में भागीदारी के लिए आमंत्रित करता है यह स्थल विश्वविख्यात बनेगा इसका हमें पूर्ण विश्वास है नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह ने कहा कि हम साधन और बढ़ाएंगे 30 जून तक इस अभियान को पूरा क्षेत्र जो अभी कैफेटेरिया का है उस और सारा कार्य किया जाएगा और बड़ी योजना बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है इंजीनियर सुनील व्यास ने कहा प्रतिवर्ष किसी न किसी रूप में मां शिवना हमें बुलाती है और हर सेवाभावी व्यक्ति को श्रमदान करते हुए संतोष मिलता है अशोक रतनावत आशीष बंसल लक्ष्मण सिंह चुंडावत दिलीप सांखला अलका अग्रवाल के साथी बड़ी संख्या में श्रमदान करने वालों ने इस महा अभियान में भागीदारी करें अपना घर के राव विजय सिंह ने कहा यहां तट पर आकर अपना घर के बच्चों ने इस श्रमदान में भागीदारी करते हुए नए आनंद की अनुभूति हुई बच्चों की यही उम्र समाज और राष्ट्र के लिए कुछ करने की होती है इस अवसर पर प्रतिदिन शपथ दिलाते हुए सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा हम अपने विवाह दिवस जन्म दिवस पर वृक्ष लगाकर अपनी जीवन का वास्तु दोष कम करेंगे हम कभी भी नशे को अपना अंग नहीं बनाएंगे नदियों के अंदर प्लास्टिक पॉलिथीन कचरा नहीं डालेंगे अंतिम समय तक मातृभूमि की रक्षा के लिए तन मन धन से सहयोग करेंगे यह शिवना तट एक प्रकार से भगवान पशुपतिनाथ की सेवा करने का स्थल है इस पर आकर सभी को संतोष मिलता है निर्मल सिंह ने जन अभियान समिति द्वारा मांग की गई है कि मां शिवना की विशाल प्रतिमा जिस स्थल पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है उस स्थल पर लगाई जाना चाहिए जिसके लिए सभी की सहमति आ रही है इंजीनियर सुनील दास ने आह्वान किया है कि प्रातः 70 से 9 30 जून तक अपनी भागीदारी प्रत्येक सामाजिक संस्था अपने ग्रुप के साथ इस महाअभियान में भागीदारी कर सकती है इसके लिए हमारा निमंत्रण इस सूचना के माध्यम से स्वीकार करें यह जानकारी शिवना शुद्धिकरण अभियान के प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह सोम ने दी। प्रतिदिन पशुपतिनाथ प्रबंधक राहुल रुनवाल प्रतिदिन प्रातः 7 से 9 श्रमदान करने वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं यह प्रेरणादायक कार्य है उनमें गहरा उत्साह देखा गया

Related Articles

Back to top button