प्रदेश
शिवना शुद्धिकरण का कलेक्टर श्री यादव ने किया निरीक्षण
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 14 जून ;अभी तक; शिवना शुद्धिकरण योजना अंतर्गत एप्को द्वारा तैयार शिवना शुद्धिकरण में प्रथम चरण में शिवना नदी में पर्यावरण एवं उन्नयन कार्य नमामी गंगे परियोजना के अंतर्गत 28.91 करोड़ की एनएमसीजी द्वारा स्वीकृति प्राप्त है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा शिवना शुद्धिकरण कार्य का निरीक्षण किया । जिसके अन्तर्गत बुगलिया नाले से अलावदा खेडी तक पाइप के माध्यम से सुखे मौसम में मिल रहे सीवेज के पानी को नदी में छोड़ा जाना है। जिससे पशुपतिनाथ मंदिर से मुक्तीधाम तक शिवना नदी में शुद्ध पानी रहे। अलावदा खेड़ी में अशुद्ध सीवेज पानी को शुद्ध करने के पश्चात पुनः नदी में छोड़ा जाएगा।