लोक नृत्य प्रतियोगिता श्रेणी में उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर शिरोमणि बना

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ दिसंबर ;अभी तक;  राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर का अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव उमंग 2023-24 का सफलतापूर्वक समापन उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में हो गया।
                                   उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ अंकित पाण्डेय ने बताया कि  युवा महोत्सव में कृषि महाविद्यालय ग्वालियर, कृषि महाविद्यालय इंदौर, कृषि महाविद्यालय खंडवा, कृषि महाविद्यालय सीहोर और उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। तीन दिन तक चलने वाले इस युवा उत्सव में साहित्य, ललित कला, संगीत, नाट्य एवं नृत्य श्रेणियां में प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमें लोक नृत्य प्रतियोगिता श्रेणी में उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर शिरोमणि बने। साथ ही  साहित्य प्रतियोगिता  श्रेणी में कृषि महाविद्यालय सीहोर, संगीत प्रतियोगिता श्रेणी में कृषि महाविद्यालय इंदौर, नाट्य श्रेणी में कृषि महाविद्यालय सीहोर प्रथम रहा। ललित कला श्रेणी में उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर एवं कृषि महाविद्यालय सीहोर संयुक्त रूप से विजेता रहे। सर्वश्रेष्ठ अनुशासित महाविद्यालय का पुरस्कार कृषि महाविद्यालय ग्वालियर की टीम को प्राप्त हुआ। समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार शर्मा, अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण एवं डॉक्टर इंदर सिंह तोमर अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर ने विजेता विद्यार्थियों को  पुरस्कृत किया।