प्रदेश
मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा हुई पूरी, बलवाड़ा और काटकूट बने टप्पा तहसील
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 24 अगस्त ;अभी तक; मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 अप्रैल को महेश्वर में अंबेडकर जयंती और महिला कार्यक्रम के दौरान बलवाड़ा व काटकूट को तहसील टप्पा बनाने की घोषणा की थी। उस घोषणा को 4 माह में पुरा किया गया है। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बलवाड़ा व काटकूट को तहसील टप्पा बनाने की सम्पूर्ण कार्यवाही पूरी कर आदेश जारी कर दिए हैं। बलवाड़ा और काटकूट अब टप्पा तहसील के नाम से जानी जाएगी। बलवाड़ा में कुल 63 गांव 19 पटवारी हल्का और 14372 क्षेत्रफल तथा 39020 जनसंख्या शामिल की गई है। जबकि काटकूट में 18 पटवारी हल्का, 62 गांव, 33528 क्षेत्रफल और 40420 जनसंख्या के लिए टप्पा घोषित किया गया है।
बलवाडा टप्पा तहसील में ये ग्राम होंगे शामिल
आदेश अनुसार बलवाड़ा उप तहसील में कुल 63 गोवों को शामिल किया गया है। इनमें बडकीचौकी, देवगढ़, रमठान, कवलारिया, झाबरिया, डोंगरगॉव, दौलतपुर, बागोद, निमटोका, भिखारखेडी, टेमला, मेंथावा, मुण्डयाखेडा, धनपाडा, भोगासा, काकट्टी, पिपलूद, पलास्या नज, जेठवाय, रूपाला, बामनपुरी, पिपलझर खुर्द, सुरपाला, जुलवानिया, बावी, उधरन्या, मोंगरगांव, पिपलझर बुजुर्ग, बिलाली, चंदनुपरा, माणकपुरा, भिकरिया, बडदिया बुजुर्ग, बडदिया खुर्द, ससल्या बुजुर्ग, ससल्या खुर्द, बामनपुरी, मालीपुरा, जेठवाय, धोधनाथ, राजपुरा, लोहारपुरा, उमरिया, जामन्या, रमाणा, चिचला, मनिहार, बैरवा, सेल्दा, ईठवा, जामन्या, पढालीबुजुर्ग, बाण्डीवार, आठवा, झावर, हनुमंत्या, कुरावद, भीकुपुरा, मुखत्यारा, दानकुंआ, खारकुंआ, बलवाडा, पंधान्या और सबलपुरा ग्राम को शामिल किए गए हैं।
काटकूट टप्पा तहसील में ये गांव है शामिल
इसी प्रकार नवगठित काटकूट टप्पा तहसील में कुण्डिया, अरोदा, करांेदिया, सेंधवा, थरवर, कालीपाठा, आक्या, चंदुपुरा, मुण्डला, सालखेडा, ओखला, गवलनपाटी, चैनपुरा, काटकूट, भैरुखेडा, नीमखेडा, मेंहदीखेडा, कुण्डी, तरान्या, बडेल, सुलगॉव, कड़ियाकुंड, कोठावा, कोदबार बुजुर्ग, कोदबार खुर्द, टिटवा पलास्या, नागझिरी, खमकीबारूल, कडकीबारूल, रावत पलास्या, राजणा, धांधला, सालीखेडा. लिंबि बुजुर्ग, लिंब खुर्द, पलसूद, बरगना, सांगवी, बरखेडा, सोरठी बारूल, बेकल्या, मधुपुरा, सापट, बरझर, ब्राहम्मणपुरी, नयापुरा झिगडी, गोबरीखेडा, बोध्या, पाला पलास्या, पढाली खुर्द, पारसखेडी, लालपुरा टांडा, लौन्दीबी, खेडीहाट, पातलीमाल, मठपलास्या, रामकुल्ला, जगतपुरा, खामखेडा, पिंजारखेडी और लखनपुरा ग्राम शामिल होंगे।