प्रदेश

धूलकोट में सीकलीगर समाज के लोगों को आवासीय पट्टे वितरित किए गए

प्रदीप सेठिया
बड़वाह २ मार्च ;अभी तक; आज 02 मार्च को खरगोन एसडीएम श्री भास्कर गाचले ने भगवानपुरा तहसील के ग्राम धुलकोट में सीकलीगर समुदाय के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनसे मुलाकात कर चर्चा की। शनिवार को ग्राम धूलकोट में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान खरगोन एसडीएम श्री गाचले ने सिकलीगर समाज को मुख्यधारा में जोड़ने एवं अवैध गतिविधि से दूर रहने की शपथ दिलाई और उन्हें आवास के पट्टे प्रदान किये।
जिला प्रशासन द्वारा सिकलीगर समाज के युवाओं को शस्त्र एवं हथियार निर्माण के दलदल से बाहर निकालकर उन्हें रोजगारमूलक गतिविधियों से जोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए पहल की जा रही है। इस समाज के शिक्षित युवाओं उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशसान द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि समाज के युवा शस्त्र निर्माण एवं अपराध की दुनिया से बाहर निकले और रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बने।

 


Related Articles

Back to top button