सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा संपन्न, सिंधी सुपर किंग टीम विजेता रही
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २७ मई ;अभी तक; सिंधी समाज के युवाओं के लिए क्रिकेट स्पर्धा सिंधी प्रीमियर लीग मंदसौर सीजन फर्स्ट मे डेस्टर किड्स स्कूल के मैदान में संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबला सिंधी सुपर किंग और राम सिंध इलेवन के बीच खेला गया। सिंधी सुपर किंग की टीम विजेता रही। स्पर्धा के समापन दिवस एसपी श्री अनुराग सुजानिया मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिंधी समाज साधुवाद का पात्र है जिनने अपने समाज के युवाओं के लिए इस मैदानी खेल की स्पर्धा आयोजित की ओर इन्हें मोबाईल की दुनिया से कुछ समय दूर रखा। श्री सुजानिया ने कहा कि क्रिकेट का तो रोमांच है ही यह खेल शारीरिक सौष्ठव के साथ दूर दर्शिता और निर्णय शक्ति को भी विकसित करता है। युवा वर्ग मोबाईल का मोह छोड़ कर मैदानी खेलों में भी रुचि लेवे। विशेष अतिथि हरेश लखानी बांसवाड़ा, चंदन मोतियानी रतलाम ने भी शुभकामनाएं व्यक्त की।
सिंधु महल से संयोजक दृष्टानंद नेनवानी उपाध्यक्ष वासुदेव खेमानी, नंदू भाई आडवाणी सचिव पुरुषोत्तम शिवानी ,सहसचिव काउ जजवानी कोषाध्यक्ष गिरीश भक्तानी सदस्य रमेश लवाणी ,बृजलाल नेनवानी , दयाराम जैसवानी, शंकर हिरानी, चिपू सतिदासनी भी मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के ललित खेमानी, गौरव कल्याणी, विशाल हिरानी चंद्रप्रकाश आडवाणी ,यश होतवानी, पिंकेश गुरुबक्शानी योगी खेमानी हरीश गंगवानी हिमांशु चंदवानी , गिरीश चंदवानी , रोहन भक्तानी, ललित चंदवानी, रोहित कल्याणी, शंकर मनवानी, हिमालय बाबानी ,श्री नरेश कोटवानी महेश खेमानी , कमलेश कोटवानी ने किया। इस महामुकाबले में सिंधी सुपर किंग ने 8 विकेट से जीत लिया और सिंधु महल की तरफ से विजेता टीम को ट्रॉफी और 51000 का नगद पुरस्कार और उपविजेता टीम को 21000 का नगद पुरस्कार दिया गया इस मैच में मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलर श्री गिरीश चंदवानी और मैन ऑफ द सीरीज श्री पिंकेश गुरुबक्शानी और टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले बोलर पवन सुरवानी ,बेस्ट बेस्टमैन हिमांशु चंदवानी को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम संचालन त्रिलोक रूपलानी ने किया आभार