प्रदेश
अजेय सिंगरौली विधायक को रिप्लेस करने बीजेपी के 6 जिलाध्यक्ष सहित15 दावेदार
एस पी वर्मा
सिंगरौली ९ अक्टूबर ;अभी तक; मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मध्यप्रदेश में आगामी 17 नवम्बर को मतदान की तिथि की आज घोषणा के बाद शेष विधानसभा सभा क्षेत्रो के आशान्वित प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ गयी है। सबसे ज्यादा माथा पच्ची सिंगरौली विधान सभा क्षेत्र के प्रत्यासी के नाम की है। *अजेय विधायक राम लल्लू वैश्य* को अत्यधिक उम्र होने की वजह से टिकट कटने की बात वायरल होने के बाद विधायक श्री वैश्य को रिप्लेस करने 6 जिलाध्यक्ष सहित 15 नामचीन पार्टी पदाधिकारी ऐड़ी चोटी का ताकत लगा रहे हैं । सभी दावेदार अपने अपने स्तर पर पार्टी प्रदेश मुख्यालय पहुंच सीएम , प्रदेश अध्यक्ष व संगठन मंत्री से मिलकर अपनी – अपनी जीत का समीकरण प्रस्तुत कर रहे हैं। अनारक्षित सिंगरौली सीट पर ओबीसी कैंडीडेट को टिकट मिलने और पार्टी को विजयी श्री दिलाने का क्रम जारी रहेगा या फिर इस बार अनारक्षित सीट पर सामान्य वर्ग के उक्त दावेदारो में किसी प्रत्यासी को टिकट मिलता है। ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन *अजेय विधायक रामलल्लू* को रिप्लेस करने 6 जिलाध्यक्ष सहित 15 बीजेपी के नेताओ के जोर शोर से प्रयास करने की चर्चाएआम है।
*ओबीसी से राम निवास शाह प्रबल दावेदार सहित पांच नाम*
सिंगरौली से यदि विधायक राम लल्लू का टिकट कटता है तो जन चर्चा है कि राम निवास शाह जो बीजपी के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्य समिति सदस्य है ,को टिकट मिल सकता है। अपने स्तर पर इनकी मजबूत दावेदारी है, इनके अलावा *ओबीसी से पूर्व ननि अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा , पूर्व सीडा उपाध्यक्ष नरेश शाह , वर्तमान सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह और सिंगरौली बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुंदर शाह* की दावेदारी है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यदि वर्तमान विधायक का टिकट कटा और ओबीसी समाज से किसी को देना पड़ा तो उक्त पांच में कोई एक हो सकता है।
*व्यापारी व सामान्य वर्ग के पांच दावेदार*
सिंगरौली विधायक की अधिक उम्र होने की वजह से टिकट कटने की कोरी संभावनाओं के बीच टिकट पाने सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र से सामान्य व व्यापारी वर्ग से चार जिलाध्यक्ष सहित पांच बीजेपी नेता अपना ऐड़ी चोटी का ताकत लगाए हैं। इन सभी दावेदारो में *पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल , वर्तमान जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता , पूर्व व वरिष्ठ भाजपा नेता शिवेंद्र बहादुर सिंह , पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजीव अग्रवाल व संघ से राजनीति में आये अशर्फी लाल गुप्ता* का नाम सामने आ रहा है। ये सभी दावेदार क्षेत्र में सघन जन सम्पर्क कर स्वयं को टिकट पाने की रेस में आगे रख रहे हैं।
*ब्राह्मण समाज में एक से बढ़ कर एक पांच मजबूत दावेदार*
सिंगरौली अनारक्षित सीट पर लंबे समय से ओबीसी कैंडिडेट के चुनाव लड़ने और विधायक बनने की परंपरा को बदलने का पूरा मन बना चुके ब्राह्मण समाज के वैसे तो नाम के कई दावेदार है लेकिन चर्चित व लोकप्रियता में पांच प्रबल लोगो की दावेदारी से पार्टी के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी हैं। राजनीतिक विशेषज्ञ की माने तो यदि पार्टी ब्राह्मण समाज के प्रत्याशियों को मैदान में उतारने का मन बनाती है तो *पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्य समिति सदस्य नेता गिरीश द्विवेदी* पहले नम्बर पर हो सकते हैं, लेकिन पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव का प्रभारी बना दिया है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि अन्य दावेदारो में *जनसंघी खाटी कार्यकर्ता विनोद दुबे*, ननि अध्यक्ष देवेश पांडेय , हाल ही में सपाक्स से बीजेपी की सदस्यता लेने वाले *मजबूत राजनीतिक व प्रशानिक पकड़ रखने वाले ए के तिवारी* व बीरेंद्र मिश्रा में से किसी को टिकट मिल जाये तो कोई आश्चर्य नही होगा। गत वर्ष महापौर का टिकट नही मिलने की वजह से नाराज ब्राह्मण समाज ने बीजेपी के महापौर को पराजित करवा कर अपनी जातिय अधिकता व एकता का उदाहरण पेश किया था। बरहाल एकाद सप्ताह में स्थिति साफ हो जाएगी।