प्रदेश
स्व. मारू की स्मृति में सकल जैन समाज ने रोटरी आहार केन्द्र में 621 पैकेट भोजन की राशि भेंट की
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ अक्टूबर ;अभी तक; श्री गौतमुनिजी म.सा. की प्रेरणा से श्री लक्ष्मीलाल सूरजबाई मारू पारमार्थिक ट्रस्ट मंदसौर के तत्वावधान में व सकल जैन समाज मंदसौर के सानिध्य में 22 से 27 अक्टूबर 2023 तक स्व. लक्ष्मीलालजी मारू की 19वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मारू परिवार द्वारा आयोजित सेवा प्रकल्प कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। सेवा प्रकल्प का शुभारंभ रोटरी आहार केन्द्र जिला चिकित्सालय में 621 पैकेट भोजन की राशि भेंट की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सकल जैन समाज संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा ने कहा कि दरिद्र नारायण की सेवा सच्ची सेवा है, रोटरी का यह प्रोजेक्ट अनुकरणीय है।
प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता ने देते हुए रोटरी क्लब एवं मारू परिवार के सेवा कार्य की सराहना की।
सकल जैन समाज उपसंयोजक अशोक मारू ने कहा कि प्रतिवर्ष यह कार्य स्व. लक्ष्मीलालजी मारू की स्मृति में किये जाते है। इस वर्ष भी 6 दिवसीय सेवा प्रकल्प आयोजित हो रहे है।
सेवाभावी परिवार के श्रीमती चंदा अशोक मारू ने यह राशि रोटरी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश जैन सीए, प्रवीण उकावत एवं उपाध्यक्ष अनिल चौधरी को भेंट की।
इस अवसर पर सकल जैन समाज उपसंयोजक अशोक मारू, ऋषभ मारू, पारस कटारिया, शांतिलाल चौरड़िया, दिनेश मेहता, अशोक मारू नानेश नगर, चंदा मारू, शशि मारू आदि उपस्थित थे। संचालन दिनेश जैन सीए ने किया एवं आभार रोटरी सचिव अनिल चौधरी ने माना।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सकल जैन समाज संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा ने कहा कि दरिद्र नारायण की सेवा सच्ची सेवा है, रोटरी का यह प्रोजेक्ट अनुकरणीय है।
प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता ने देते हुए रोटरी क्लब एवं मारू परिवार के सेवा कार्य की सराहना की।
सकल जैन समाज उपसंयोजक अशोक मारू ने कहा कि प्रतिवर्ष यह कार्य स्व. लक्ष्मीलालजी मारू की स्मृति में किये जाते है। इस वर्ष भी 6 दिवसीय सेवा प्रकल्प आयोजित हो रहे है।
सेवाभावी परिवार के श्रीमती चंदा अशोक मारू ने यह राशि रोटरी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश जैन सीए, प्रवीण उकावत एवं उपाध्यक्ष अनिल चौधरी को भेंट की।
इस अवसर पर सकल जैन समाज उपसंयोजक अशोक मारू, ऋषभ मारू, पारस कटारिया, शांतिलाल चौरड़िया, दिनेश मेहता, अशोक मारू नानेश नगर, चंदा मारू, शशि मारू आदि उपस्थित थे। संचालन दिनेश जैन सीए ने किया एवं आभार रोटरी सचिव अनिल चौधरी ने माना।