प्रतापमलजी म.सा. व जीवनमुनिजी म.सा. के पुण्य स्मृति दिवस पर एकासने का हुआ आयोजन,
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २२ अगस्त ;अभी तक ; मेवाड़ भूषण तपस्वी संत श्री प्रतापमलजी म.सा. एवं संत श्री जीवनमुनिजी म.सा. की पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में कल सामूहिक एकासने का आयोजन किया गया। श्रीमती मीना कमलेश रांका के 34 दिन की धर्मचक्र आराधना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रांका परिवार के द्वारा इस सामूहिक एकासने कराने का धर्मलाभ लिया गया। एकासने के आयोजन के पूर्व नईआबादी शास्त्री कॉलोनी स्थित श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में विशाल धर्मसभा का आयोजन किया गया जिसमें विधायक श्री विपिन जैन एवं नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर सहित नगर के गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए।
साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. व साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में हुए इस सामूहिक एकासने के आयोजन में लगभग 200 श्रावक श्राविकाओं ने 3-3 सामायिक की धर्म आराधना कर एकासने किये। साध्वी श्री रमणीकुंवरजी म.सा. ने धर्मसभा में प्रतापमलजी म.सा. व श्री जीवनमुनिजी म.सा. के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके गुणों की खूब अनुमोदना की। धर्मसभा में शशि मारू, राखी नाहर, सपना कुदार, मीना जैन ने भी दोनों संतों के जीवन पर अपने विचार रखे। धर्मसभा का संचालन पवन जैन (एच.एम.)ने किया।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर का श्रीसंघ ने किया सम्मान- कार्यक्रम में पधारने पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ व महिला मण्डल के द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर का स्वागत अभिनंदन भी किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने विचार भी रखे। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने श्रीमती रांका का स्वागत किया। धर्मसभा के पश्चात् प्रभावना नरेन्द्र शांतिलाल नाहर परिवार द्वारा वितरित की गई।