प्रदेश
उज्जैन – भोपाल के मध्य दो जोड़ी स्पेशल पैसेंजर(अनारक्षित) ट्रेन का परिचालन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ अगस्त ;अभी तक; श्रावण मास एवं अधिकमास के दौरान उज्जैन आने/जाने वाले यात्रियों की संख्या एवं ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उज्जैन-भोपाल के मध्य दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन(अनारक्षित) का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09301/09302 उज्जैन भोपाल उज्जैन स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 09301 उज्जैन भोपाल स्पेशल 17 अगस्त, 2023 को उज्जैन से 10.00 बजे चलकर 14.00 बजे भोपाल पहुँचेगी इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09302 भोपाल उज्जैन स्पेशल, 17 अगस्त, 2023 को भोपाल से 14.30 बजे चलकर 18.25 बजे उज्जैन पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 09313/09314 उज्जैन भोपाल उज्जैन स्पेशल पैसेंजर- गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन भोपाल स्पेशल 17 अगस्त, 2023 को उज्जैन से 20.00 बजे चलकर 00.00 बजे भोपाल पहुँचेगी तथा गाड़ी संख्या 09314 भोपाल उज्जैन स्पेशल 18 अगस्त, 2023 को भोपाल से 00.30 बजे चलकर 04.25 बजे भोपाल पहुँचेगी।
भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन का 16 अगस्त को भी परिचालन किया गया। इन दोनों ट्रेनों का दोनों दिशाओं में मक्सी जं., शुजालपुर, सीहोर एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।