प्रदेश
सूरत-सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २७ अक्टूबर ;अभी तक; त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल से होकर सूरत सूबेदारगंज सूरत स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09117 सूरत सूबेदारगंज स्पेशल 03 से 24 नवम्बर, 2023 तक सूरत से प्रति शुक्रवार को 06.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(10.20/10.22), रतलाम(13.05/13.15, शुक्रवार), उज्जैन(15.15/15.25) एवं मक्सी(16.40/16.42) होते हुए प्रति शनिवार को 08.40 बजे सूबेदारगंज पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज सूरत स्पेशल 04 से 25 नवम्बर, 2023 तक सूबेदारगंज से प्रति शनिवार को 19.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी(11.40/11.42, रविवार), उज्जैन(12.30/12.40) एवं रतलाम(14.30/14.40) एवं दाहोद(16.01/16.03)होते हुए 20.00 बजे सूरत पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनो दिशाओ में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविन्दपुरी एवं फतेहपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी एवं स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे तथा एलएचबी रेक से चलेगी।
त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे जिसके एक ओर की यात्रा में लगभग 1600 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
गाड़ी संख्या 09117 सूरत सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन के लिए 29 अक्टूबर, 2023 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की सुविधा आरंभ होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।