प्रदेश
सरकार ने तकनीकी प्रशिक्षण देकर स्वर्णकार समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कार्ययोजना तैयार की- श्री सोनी
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ नवंबर ;अभी तक; भाजपा प्रदेश निर्देशानुसार भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री कृष्णमोहन सोनी एवं स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री दुर्गेश सोनी के निर्देशानुसार भाजपा के परचम को लहराने की कोशिश में स्वर्णकला बोर्ड के सदस्य राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री अजय सोनी ने गरोठ में भाजपा प्रत्याशी श्री चंदरसिंह सिसौदिया एवं शामगढ़ में प्रदेश के मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग के समर्थन में स्वर्णकार बंधुओं के साथ मीटिंग आयोजित की। उनके साथ प्रदीप सोनी चक भी साथ थे।
इस दौरान बोर्ड सदस्य अजय सोनी ने कहा कि मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा स्वर्णकला समाज के आराध्य भगवान श्री अजमीढ़देव की भव्य विशाल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भोपाल मेंकरवाई गई। सोनी समाज के नौजवान बेटे बेटियों को 8 हजार रू. हर महिने स्टाइपेंड देकर स्वर्णकारी व्यवसाय को तकनीकी प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। शीघ्र ही इस योजना का लाभ समाज के बच्चों को प्राप्त होगा। स्वर्णकला समाज की व्यापारियों को आत्मरक्षा की दृष्टि से शस्त्र लाइसेंस समय सीमा एवं प्राथमिकता से जारी किये जाने की कार्ययोजना बनाई है। शिवराज के सरकार में प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान करने का कार्य किया है। आपने स्वर्ण बंधुओं से आगामी चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान गरोठ से सत्यनारायण सोनी, नीति सोनी, सतीश सोनी, दिनेश सोनी, ओमप्रकाश सोनी, गणेश सोनी, हरिओम सोनी, विमल सोनी, संजय सोनी, किशोर सोनी आदि उपस्थित थे। संचालन सत्यनारायण सोनी ने किया।
शामगढ़ में शोध संस्थान के अध्यक्ष देवीलाल सानी, युव अध्यक्ष हितेश सोनी, पंकज सोनी, गौरव सोनी, कन्हैयालाल सोनी, राधेश्याम सोनी, मुकेश सोनी, ललित सोनी, प्रदीप सोनी, कमलेश सोनी, अमित सोनी, गिरीश सोनी, मोहित सोनी, लखन सोनी, मनीष सोनी, प्रतीक सोनी, विजय सोनी, भूपेन्द्र सोनी आदि बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। संचालन युवा अध्यक्ष हितेश सोनी ने किया व आभार गौरव सोनी ने माना।