पीएम एक्सीलेंस कॉलेज मंदसौर में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के अन्तर्गत शपथ दिलाई
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ अगस्त ;अभी तक ; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय की एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. इकाई द्वारा दिनांक 07 अगस्त 2024 को तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के अन्तर्गत विद्यार्थियों को तम्बाकू एवं मादक द्रव्यों से दूर रहने की शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने उपस्थित एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. के कैडेट्स को जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पाद का सेवन न करने की शपथ दिलाई । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने कहा कि समस्त विद्यार्थी समाज को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों से दूर रखने के लिए प्रेरित करें ।