कुख्यात तस्कर शफी मोहम्मद को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से जप्त की 1 लाख 20 हज़ार की स्मैक 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अक्टूबर ;अभी तक;  अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया के  निर्देशन पर थाना प्रभारी भानपुरा कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में चौकी प्रभारी भेसोदा मंडी कपिल सौराष्ट्रीय को अवैध स्मेक जप्त करने में सफ़लता मिली है ।
                                        सउनि गोविन्दसिंह यादव के द्वारा आरोपी वसीम पिता रफीक निवासी मालीपुरा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना भानपुरा पर अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया  आरोपी का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लेकर स्मैक के स्त्रोत के सम्बंध में पूछताछ की जो आरोपी वसीम ने बताया कि भवानी मंडी के शफी मोहम्मद पिता सिराज मोहम्मद ने मुझे स्मैक दी थीं जो  प्रकरण में शफी मोहम्मद पिता सिराज मोहम्मद उम्र 70 साल निवासी कसाई मौहल्ला भवानी मंडी को गिरफ्तार किया गया आरोपी की तलाशी के दौरान आरोपी शफी मोहम्मद से 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक कीमती 1 लाख 20 हज़ार मिली जिसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत जप्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शफी मोहम्मद का आपराधिक  रिकॉर्ड –
 01- अपराध क्र- 100/1987 धारा- 147,148,149,323 आईपीसी थाना भवानी मंडी
02- अपराध क्र -138/2006  धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट  थाना भवानी मंडी
 03- अपराध क्र- 30/2009 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना रावत भाटा चित्तौड़गढ़
04- अपराध क्र- 137/2014 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना भवानीमंडी
05- अपराध क्र – 202/17 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पिडावा झालावाड़
06- अपराध क्र-17/2018 धारा-16/54 आबकारी एक्ट थाना भवानी मंडी
07- अपराध क्र – 284/20  धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना भवानी मंडी
08- अपराध क्र – 468/21  धारा-8/21 एनपीएस एक्ट थाना भवानी मंडी
09- अपराध क्र – 427/23 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना भानपुरा