प्रदेश

पन्ना में अंतर रज्ज्यीय ईरानी ग्रुप का एक सदस्य गिरफ्तार दो फरार, चश्मा बेचने के नाम पर करते थे रेकी और सोना चांदी की करते थे ठगी

दीपक शर्मा
पन्ना  २५ सितम्बर ;अभी तक ;   पन्ना पुलिस ने आज दो अलग-अलग घटनाओं में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
                              इस संबंध में एसपी पन्ना साई कृष्ण एस थोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक घटना में आधार कार्ड सेंटर की आईडी दिलवाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से 6 एटीएम 10 पासबुक बार  कोड एवं पांच हजार रुपए नागद जप्त किए हैं। यह ठगी गैंग पन्ना जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में भी कई लोगों से आधार कार्ड सेंटर की आईडी दिलवाने के नाम पर ठगी कर चुके हैं जिसमें इस गैंग के दो सदस्य फरार बताए जाते हैं।
                            उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में आरोपी चश्मा बेचने के नाम पर ज्वेलर्स की दुकान की रेकी किया करते थे और रेकी करने के बाद सामान खरीदने के बहाने ज्वेलर्स की दुकान में जाकर ज्वेलरी पर हाथ साफ किया करते थे, इस प्रकार की एक शिकायत पन्ना जिले के थाना सलेहा में दर्ज की गई जिसमें फरियादी ने बताया कि जब वह ज्वेलर्स की दुकान बंद करके जा रहे थे तभी कुछ चश्मा बेचने वाले आए और उनको दुकान खुलवाकर सामान देखने के बहाने से एक जोड़ी कर्ण फूल जो लगभग 30 ग्राम सोने के थे उन पर हाथ साफ कर दिया गया है।पुलिस ने मामले को विवेचना में लेकर ताप्तीस शुरू की तो इस मामले में अभी एक आरोपी गिरफतार हुआ हे जबकि दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दोनों मामलों के फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Related Articles

Back to top button