प्रदेश

जिला स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्‍थापित, टोल फ्री नम्‍बर 1950/ 07422-235440, 235425 पर सकते है सम्‍पर्क 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 22 अक्‍टूबर ;अभी तक;  विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम की व्यवस्था रहेगी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्‍बर 1950 और दूरभाष नम्‍बर 07422-235440, 235425 है। मंदसौर कंट्रोल रूम नं. 07422-464313 मल्‍हारगढ़ कंट्रोल रूम नं. 07424-248579, सुवासरा कंट्रोल रूम नं. 07426-222093, गरोठ कंट्रोल रूम नं. 07425-238092 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त नम्‍बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का प्रभारी सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रकाश डोडवे को बनाया गया है।

 

Related Articles

Back to top button