प्रदेश
चौदह ट्रेनों में मिलेगी थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी कोच की सुविधा
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक; यात्रियों की माँग व उनकी सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनों में स्थाई रूप से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी कोच की सुविधा उपलब्ध की जा रही है। जिनका विवरण निम्नानुसार है:-
ट्रेन न 12978 अजमेर – एर्नाकुलम एक्सप्रेस में 22 दिसम्बर से तथा 12977 एर्नाकुलम -अजमेर एक्सप्रेस में 24 दिसम्बर, 2023 से एक थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी कोच लगेगा । इस बदलाव के बाद यह गाड़ी एक फस्र्ट एसी कम सेकंड एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, एक थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी, पांच स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
ट्रेन न 19608 मदार जंक्शन – कोलकाता एक्सप्रेस में 25 दिसम्बर से तथा गाड़ी 19607 कोलकाता – मदार जंक्शन एक्सप्रेस में 28 दिसम्बर, 2023 से दो थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच लगेंगे । इस बदलाव के बाद यह गाड़ी एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी, पांच स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
ट्रेन न 12976 जयपुर – मैसूरू एक्सप्रेस में 25 दिसम्बर से तथा 12975 मैसूरू – जयपुर एक्सप्रेस में 28 दिसम्बर, 2023 से एक थर्ड एसी इकोनॉर्मी श्रेणी कोच लगेगा । इस बदलाव के बाद यह गाड़ी एक फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, एक थर्ड एसी इकोनॉमी, पांच स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
ट्रेन न 19713 जयपुर – सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 23 दिसम्बर से तथा 19714 सिकंदराबाद – जयपुर एक्सप्रेस में 25 दिसम्बर, 2023 से एक थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगेगा । इस बदलाव के बाद यह गाड़ी एक फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, एक थर्ड एसी इकोनॉमी, पांच स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
ट्रेन न 12968 जयपुर – चेन्नई एक्सप्रेस में 24 दिसम्बर से तथा 12967 चेन्नई जयपुर एक्सप्रेस में 26 दिसम्बर, 2023 से एक थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी कोच लगेगा । इस बदलाव के बाद यह गाड़ी एक फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, एक थर्ड एसी इकोनॉमी, पांच स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
ट्रेन न 12970 जयपुर – कोयंबटूर एक्सप्रेस में 26 दिसम्बर से तथा 12969 कोयंबटूर – जयपुर एक्सप्रेस में 29 दिसम्बर, 2023 से एक थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी कोच लगेगा । इस बदलाव के बाद यह गाड़ी एक फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, एक थर्ड एसी इकोनॉमी, पांच स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
ट्रेन न 19609 उदयपुर सिटी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस में 28 दिसम्बर से तथा 19610 योगनगरी – ऋषिकेश एक्सप्रेस में 29 दिसम्बर, 2023 से एक थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी कोच लगेगा । इस बदलाव के बाद यह गाड़ी एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, एक थर्ड एसी इकोनॉमी, पांच स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।
***