प्रदेश

सूरत यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य हेतु लिये गये  ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ अगस्त ;अभी तक;   सूरत यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) कार्य हेतु 26 अगस्त, 2023 को 09.30 बजे से 28 अगस्त, 2023 को 17.30 बजे तक 56 घंटे का एक मेजर ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक सूरत-उधना तीसरी लाइन के कार्य के लिए लिया जाएगा। इस कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें निरस्‍त, शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 25 अगस्त, 2023 को प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
*निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:*
1. 25 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस
2. 25 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्या 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस
3. 25 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22989 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस
4. 25 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्या 22965 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस
5. 25 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्या 22931 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस
6. 25 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल
7. 25 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22209 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
8. 25 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्या 12966 भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस
9. 25 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्या 12990 अजमेर-दादर एक्सप्रेस
10.  25 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्‍या 12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
11.  25 अगस्त, 2023 की ट्रेन संख्‍या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट फेस्टिवल स्पेशल
*आंशिक रूप से निरस्‍त/शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें:*
1. 25 अगस्त, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 20908 भुज-दादर सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस वडोदरा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा वडोदरा एवं दादर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
2. 25 अगस्त, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19008 भुसावल-सूरत एक्सप्रेस उधना में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उधना एवं सूरत के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
3. 25 अगस्त, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19006 भुसावल-सूरत एक्सप्रेस उधना में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उधना एवं सूरत के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
4. 25 अगस्त, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस उधना में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उधना एवं सूरत के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
*नोट: 26, 27 और 28 अगस्त, 2023 को प्रभावित ट्रेनों के विवरण के साथ प्रेस विज्ञप्ति कल जारी की जाएगी।*

Related Articles

Back to top button