प्रदेश

चार और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ अक्टूबर ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीज़न के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज, इंदौर-भिवानी, इंदौर-पुणे व वलसाड-भिवानी के बीच विशेष किराये पर कुछ और साप्ताहिक त्यौहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया  गया है। इन त्‍योहार विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
1. ट्रेन संख्‍या 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज (साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट स्पेशल 12 नवंबर, 2023 से 26 नवंबर, 2023 तक  प्रत्येक रविवार को 11.05 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान कर 11.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(20.15/120.25, रविवार) होते हुए अगले दिन 15:25 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी।  इसी प्रकार, ट्रेन संख्‍या  09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 13 नवंबर 2023 से 27 नवंबर 2023 तक प्रत्येक सोमवार को 18.25 बजे कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज और बिल्हौर स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
2. ट्रेन संख्‍या 09325/09326 इंदौर-भिवानी स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 09325 इंदौर-भिवानी स्पेशल 03 नवंबर 2023 से 29 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 19.20 बजे इंदौर से प्रस्थान कर रतलाम मंडल के फतेहाबाद चंद्रावतीगंज(19.54/19.56), बड़नगर(20.13/20.15), रतलाम(21.20/21.30) मंदसौर(22.33/22.35), नीमच(23.16/23.18) एवं चित्‍तौड़गढ़(01.00/01.05, शनिवार) होते हुए  अगले दिन 13.10 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या  09326 भिवानी-इंदौर स्पेशल 04 नवंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शनिवार को 14.45 बजे भिवानी से प्रस्थान कर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(02.20/02.25, रविवार), नीमच(03.01/03.03), मंदसौर(03.42/03.44), रतलाम(05.30/05.40, रविवार), बड़नगर(06.31/06.33) एवं फतेहाबाद चंद्रावतिगंज(07.06/07.08) होते हुए प्रत्‍येक रविवार को 08.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
3. ट्रेन संख्‍या  09324/09323 इंदौर-पुणे स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 09324 इंदौर-पुणे स्पेशल 01 नवंबर 2023 से 27 दिसंबर 2023 प्रत्येक बुधवार को 11.15 बजे इंदौर से प्रस्थान कर रतलाम मंडल के देवास(11.50/11.52), उज्‍जैन(12.40/12.45), नागदा(13.57/14.00) एवं रतलाम(14.35/14.40) होते हुए अगले दिन 03.10 बजे पुणे पहुंचेगी।  इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09323 पुणे-इंदौर स्पेशल 02 नवंबर 2023 से 28 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को 05.10 बजे पुणे से प्रस्थान कर रतलाम मंडल के रतलाम(20.30/20.35, गुरूवार), नागदा(21.10/21.15), उज्‍जैन(22.05/22.07) एवं देवास(23.00/23.02) होते हुए  गुरुवार को 23.55 बजे इंदौर पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, कल्याण और लोनावाला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं।
4. ट्रेन संख्‍या 09007/09008 वलसाड-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 09007 वलसाड-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल 02 नवंबर 2023 से 28 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को 13.50 बजे वलसाड से प्रस्थान कर रतलाम मंडल के रतलाम(21.15/21.25, गुरूवार), मंदसौर(22.35/22.37), नीमच(23.18/23.20), चित्‍तौड़गढ़(01.00/01.05, शुक्रवार) होते हुए शुक्रवार को 12.55 बजे भिवानी पहुंचेगी।  इसी तरह, ट्रेन संख्‍या  09008 भिवानी – वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल 03 नवंबर 2023 से 29 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 14.45 बजे भिवानी से प्रस्थान कर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(02.20/02.25, शनिवार) नीमच(03.03/03.05), मंदसौर(03.44/03.46) एवं रतलाम(05.25/05.35) होते हुए प्रत्‍येक शनिवार को 12.00 बजे वलसाड पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्‍या 09324 एवं 09007 की बुकिंग 31 अक्‍टूबर, 2023 से आरंभ हो चुकी है तथा ट्रेन संख्‍या 09185 एवं 09325 की बुकिंग 1 नवम्‍बर, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेनें विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button