प्रदेश

वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ

महावीर  अग्रवाल
मन्दसौर ७ नवंबर ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीज़न के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से वडोदरा से हरिद्वार के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
गाडी संख्या 09129 वडोदरा हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल 11,18 एवं 25 नवंबर, 2023 शनिवार को वड़ोदरा से 19:00 बजे चल कर रतलाम मंडल के दाहोद(20.50/20.52) एवं रतलाम( 22.35/22.45) होते हुए रविवार को 14:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।  इसी प्रकार गाडी संख्या 09130 हरिद्वार वड़ोदरा सुपरफास्ट स्पेशल  12, 19 एवं 26 नवंबर, 2023 रविवार को हरिद्वार से 17:20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (07.00/07.10, सोमवार) एवं दाहोद(08.48/08.50)  होते हुए सोमवार को11:25 बजे वड़ोदरा पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा जं., निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फर नगर, टपरी
एवं रूड़की स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में फर्स्‍टएसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस त्योहार स्पेशल ट्रेन में कुल19 कोच रहेंगे जिसमें लगभग एक ओर की यात्रा में एक बार में 1200 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
गाड़ी संख्‍या 09129 के लिए टिकटों की बुकिंग 09 नवम्‍बर, 2023 से या‍त्री आरक्षण केन्‍द्रों एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आरंभ होगी।  ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button