प्रदेश

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल प‍र स्थित ब्रॉड गेज टर्न टेबल पुन: कार्यशील 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ जुलाई ;अभी तक;पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के कंटेनर साइडिंग की ओर स्थित लगभग 96 वर्ष पुराने ब्रॉडगेज टर्न टेबल को यांत्रिक विभाग द्वारा आवश्यक मरम्मत एवम रेनोवेशन करवाया गया।
इस इस रेनोवेटेड  बीजी टर्न टेबल का का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार द्वारा अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद एवं अन्‍य अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्‍न हुआ।
इस दौरान वरि मंडल यांत्रिक अभियंता श्री प्रमोद कुमार मीना द्वारा टर्न टेबल की कार्य विधि एवम फर्म मेसर्स सोहम इंटरप्राइजेज के माध्यम से की गई रिपेयर कार्यवाही के बारे में मंडल रेल प्रबंधक को बताया गया।
अब यह 96 वर्ष पुरानी रेल  बीजी टर्न टेबल मशीन फिर से रेल सेवा हेतु तैयार है जिसके फलस्वरूप दिशा परिवर्तन हेतु किए जा रहे अतिरिक प्रबंधन एवं समय की बचत हो सकेगी I वर्तमान में इस टर्न टेबल का उपयोग डेमू ट्रेन के डीपीसी, सैलून, स्‍पीक(सेल्‍फ प्रोपेल्‍ड इंस्‍पेक्‍शन कार), पावर कार इत्‍यादि की दिशा बदलने में काफी उपयोगी होगा।
गत वर्ष दिनांक 03 मई 2022 से टर्न टेबल अंडर रिपेयर होने के कारण सर्विस में नहीं था जिसके कारण रोलिंग स्टॉक के दिशा परिवर्तन हेतु रोलिंग स्टॉक को अतिरिक मूवमेंट कर अतिरिक्त कर्मी, लोको, मार्ग, समय आदि के साथ  फतेहाबाद ट्रैंगल से टर्निंग कराई जा रही थीI
टर्न टेबल (BG), रतलाम का संक्षिप्त विवरण:
नेम: टर्न टेबल बीजी
स्‍थान रतलाम
मेक: रैनसम्‍स एंड रिपेयर लिमिटेड
देश: इंगलैंड, शहर : IPSWICH
बीबी एंड सीआई रेलवे द्वारा स्‍थापित
 निर्माण वर्ष: 1927
उम्र: 96 वर्ष
क्षमता: 267.5 टन

Related Articles

Back to top button