डॉ.अम्बेडकर नगर-पटना के बीच चलेगी स्‍पेशल किराया पर स्पेशल ट्रेन

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर  ७ नवंबर ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीज़न के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से डॉ. अम्‍बेडकर नगर एवं पटना के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
ट्रेन न. 09343 डॉ अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल, 09 नवंम्‍बर, 2023 से 30 नवम्‍बर, 2023 तक  प्रत्येक गुरुवार को डॉ अम्बेडकर नगर से 18.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर(19.05/19.15, गुरुवार), फतेहाबाद(20.08/20.10), उज्‍जैन(20.45/20.55) एवं मक्‍सी(21.25/21.27) होते हुए प्रति शुक्रवार को 18.30 बजे पटना पहुँचेगी I
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन न. 09344 पटना-डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल 10 नवम्‍बर, 2023 से 01 दिसम्‍बर, 2023 तक  प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 21.30 बजे चलकर  रतलाम मंडल के मक्सी (21.00/21.02, शनिवार), उज्‍जैन(21.35/21.40), फतेहाबाद चंद्रावतीगंज(22.10/22.12) एवं  इंदौर (23.10/23.15) बजे होते हुए शनिवार को 23.55 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुँचेगीI
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्‍जैन,मक्सी, संत हि‍रदारामनगर, विदिशा, बीना ,सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में  सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं स्लीपर श्रेणी कोच रहेगेंI
ट्रेन संख्या 09343 की बुकिंग 8 नवम्‍बर, 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल  ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।