प्रदेश
आठ ट्रेने बामनिया स्टेशन पर रुकेगी
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० अगस्त ;अभी तक; पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की माँग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार जोड़ी ट्रेनों का बामनिया स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है । माननीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर 30 अगस्त, 2023 को इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर ठहराव का शुभारंभ करेंगे।
गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 31 अगस्त, 2023 से चलने वाली बामनिया आगमन/प्रस्थान 18.52/18.54 बजे एवं गाड़ी संख्या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से 30 अगस्त, 2023 से चलने वाली बामनिया आगमन/प्रस्थान 07.20/07.22 बजे होगा।
गाड़ी संख्या 12473 गांधीधाम श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, गांधीधाम से 02 सितम्बर, 2023 से चलने वाली बामनिया आगमन/प्रस्थान 18.52/18.54 बजे एवं गाड़ी संख्या 12474 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा गांधीधाम एक्सप्रेस , श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से 31 अगस्त, 2023 से चलने वाली बामनिया आगमन/प्रस्थान 07.20/07.22 बजे होगा।
गाड़ी संख्या 12475 हापा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस , हापा से 05 सितम्बर, 2023 से चलने वाली बामनिया आगमन/प्रस्थान 18.52/18.54 बजे एवं गाड़ी संख्या 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा हापा एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से 04 सितम्बर, 2023 से चलने वाली बामनिया आगमन/प्रस्थान 07.20/07.22 बजे होगा।
गाड़ी संख्या 12477 जामनगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, जामनगर से 30 अगस्त, 2023 से चलने वाली बामनिया आगमन/प्रस्थान 18.52/18.54 बजे एवं गाड़ी संख्या 12478 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जामनगर एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से 03 सितम्बर, 2023 से चलने वाली बामनिया आगमन/प्रस्थान 07.20/07.22 बजे होगा।
उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर आगामी छह माह के लिये प्रदान किए जा रहे है। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।