प्रदेश

उपभोक्ताओं के लिए वाणिज्य कर विभाग की बड़ी योजना खरीदी का पक्का बिल लो और ईनाम पाओ

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १७ जून ;अभी तक;  पक्के बिल पर खरीदी-बिक्री को लेकर जागरूकता के मद्देनजर प्रदेश के वाणिज्य कर विभाग ने प्रदेश के उपभोक्ताओं के लिए मप्र बिल संग्रहण एवं पुरुस्कार योजना शुरू की है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त जीएसटी श्री रौनक दुबे ने बताया कि प्रदेश के वाणिज्य विभाग ने पक्के बिल पर खरीदी और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए मप्र बिल संग्रहण एवं पुरस्कार योजना शुरू की है। जिसके तहत जो भी उपभोक्ता बाजार से किसी भी प्रकार की खरीदी पक्के बिल पर करेंगा, वह इस योजना में शामिल हो सकेगा। श्री दुबे ने बताया कि पक्का बिल लेने के बाद उपभोक्ता को बिल विभाग की साइट या विभाग के एप्लीकेशन (ऐप) पर अपलोड करना होगा, जिस पर उसे विभाग  पुरस्कृत  करेगा। श्री दुबे ने बताया कि योजना के तहत बिल की राशि के मद्देनजर इसे 4 श्रेणियों में बांटा गया है। प्रथम श्रेणी में 200 से 20 हजार तक की राशि का बिल अपलोड करने पर बिल राशि का 25%, दूसरी श्रेणी के तहत 20001 से 50 हजार की राशि का बिल अपलोड करने पर 20%, तीसरी श्रेणी में 50001 से 1 लाख तक की खरीदी का बिल अपलोड करने पर बिल राशि का 15% और चतुर्थ श्रेणी में 1 लाख से अधिक की खरीदी का पक्का बिल अपलोड करने पर बिल राशि की 10 प्रतिशत राशि से उसे पुरस्कृत किया जायेगा। श्री दुबे ने समस्त उपभोक्ताओं से हर वस्तु की खरीदी पक्के बिल पर करने और मप्र बिल संग्रहण एवं पुरस्कार योजना का लाभ लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button