उपयंत्री के प्रारम्भिक वेतनमान में सुधार के सम्‍बन्‍ध में ज्ञापन सौंपा

महावीर अग्रवाल
मन्‍दसौर २१ फरवरी ;अभी तक;  म.प्र.डिप्‍लोमा इंजीनियर्स ऐसोसिएशन जिला समिति, मन्‍दसौर द्वारा उप मुख्‍यमंत्री माननीय जगदीश जी देवडा का स्‍वागत किया गया।
                             संगठन के इंजी. सुनील व्‍यास, इंजी. राजेन्‍द्र सोनगरा, इंजी. अश्विन पटेल, इंजी. विजय कुमावत के नेतृत्‍व में माननीय मंत्रीजी को उपयंत्री के प्रारम्भिक वेतनमान में त्रुटी सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
                               इंजी. सुनील व्‍यास द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र. शासन द्वारा उपयंत्री के प्रारम्भिक वेतनमान 9300-34800-3200 को संशोधित कर 9300-34800-3600 पांच वर्ष पूर्व कर दिया परन्‍तु आदेश में शर्त डाल दी कि म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित उपयंत्री को यह लाभ मिलेगा। माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया कि उपयंत्री की भर्ती कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जाती है, म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आज तक भर्ती नहीं की गई। इस बेतुकी शर्त के कारण शासन आदेश का लाभ किसी भी उपयंत्री को नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश स्‍तर पर इस सम्‍बन्‍ध में संगठन के प्रान्‍तीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा भी माननीय मुख्‍यमंत्री जी व प्रमुख सचिव वित्‍त को भोपाल में ज्ञापन सौंपा जाकर निराकरण की मांगी की गई।
                        उप मुख्‍यमंत्री एवं वित्‍त मंत्री म.प्र. शासन श्री जगदीश जी देवडा द्वारा संगठन के प्रतिनिधि मण्‍डल को आश्‍वस्‍त किया कि इस विसंगति को शीघ्र समाप्‍त कराया जावेगा।