पवई वन परिक्षेत्र मे ग्रामीणों को रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण देने का कार्यक्रम किया गया आयोजित
दीपक शर्मा
पन्ना ४ मार्च ;अभी तक; दक्षिण वनमण्डल पन्ना के अंतर्गत संजीव झा वनसंरक्षक छतरपुर वृत्त छतरपुर की एवं पुनीत सोनकर वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वनमण्डल पन्ना की विषेष पहल से परिक्षेत्र स्तर पर वनक्षेत्रों के ग्रामीणों को एल एण्ड टी कम्पनी के माध्यम से कौषल विकास का प्रषिक्षण दिये जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में वन परिक्षेत्र पवई के अन्तर्गत वन विभाग के माध्यम से एलएण्ड टी कम्पनी द्वारा रोजगारोन्मुखी षिविर आयोजन किया गया।
उक्त प्रषिक्षण शिविर में वनक्षेत्रों में निवासरत विषेष रूप से संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यो कोएल एण्ड टी कम्पनी के समन्वयक कमल चंद्रवंषी द्वारा कम्पनी के माध्यम से प्रषिक्षण दिया गया एवं उससे संबंधित रोजगार के अवसर एवं युवाओ के द्वारा विभिन्न समस्याओ का निराकरण एवं युवाओ की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
इस दौरान बताया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओ को कार्य करने की एवज मे प्रतिमाह पन्द्रह हजार से लेकर अठारह हजार रूपये तक का मानदेय दिया जायेग। इस लिए युवा रोजगार हेतु पंजीयन करा लें। उक्त प्रषिक्षण षिविर में वन परिक्षेत्र अधिकारी पवई नितेश पटेल, बी.के. खरे परिक्षेत्र सहायक पवई, शेख महबूब, उप वनक्षेत्रपाल, राम प्रताप पटेल वनपाल, सर्वजीत दुबे वनपाल, श्रीमती ममता सिंह वनपाल तथा वन अमला उपस्थित रहा। इस दौरान शिविर स्थल पर ही अनेक युवाओ ने रजिस्ट्रेश करवाये।