प्रदेश
शासकीय भूमि पर से वर्ग विशेष का अवैध रूप से कब्जा हटाने की मांग को लेकर खजुरीबड़ायला के ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ जुलाई ;अभी तक; ग्राम खजुरीबड़ायला के ग्रामवासियों ने 18 जुलाई, गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी, मंदसौर श्री शिवलाल शाक्य को विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री हेमन्त बुलचंदानी एवं जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर, भालोट प्रखण्ड मंत्री राकेश विश्वकर्मा, प्रखण्ड मथ मंदिर प्रमुख भगवतीलाल साहू, प्रखण्ड सह गौरक्षा प्रमुख दशरथ कुमावत, खण्ड मंत्री लक्ष्मीनारायण टेलर के उपस्थिति में ज्ञापन देकर ग्राम खजुरीबडायला स्थित शासकीय भूमि सर्वे नम्बर के भाग पर अवैध रूप से कब्जा हटाने की मांग की।
ग्रामवासियों द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा कि ग्राम खजुरीबडायला तहसील मंदसौर स्थित शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 92, 152, 153 के भाग पर मुस्लिम समुदाय द्वारा कब्रिस्तान की भूमि बताकर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जबकि मुस्लिम समुदाय को एक अन्य स्थान पर प्रशासन द्वारा कब्रिस्तान हेतु भूमि आवंटित की जा चुकी है। मुस्लिम समुदाय द्वारा उक्त भूमियों पर आधिपत्य प्राप्ति हेतु प्रशासन व गांव के हिन्दू समाज पर दबाव बनाया जा रहा है व क्षेत्र की शांति व्यवस्थाओं को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। आज से 1 वर्ष पूर्व इन्ही सर्वे नम्बरो पर खुदाई करते समय लगभग 13 वी शताब्दी की प्राचीन मूर्तियां हिन्दू देवी देवताओं की निकली थी, जिसका पुरातत्व विभाग द्वारा सर्वे किया जाकर उक्त भूमियों को संरक्षित किया गया था। उक्त भूमियो पर हिन्दू मन्दिर होने की पूर्ण संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। यदि सरंक्षित भूमि पर पुरातत्व विभाग द्वारा पुनः खुदाई प्रारंभ की जाती है तो निश्चित तौर पर और हिन्दू देवी देवताओं की ओर मूर्तिया निकलने की संभावना है।
ग्रामवासी मन्नालाल धनगर, मोतीलाल मीणा, मांगीलाल धनगर, सुनील शर्मा, कंवरलाल धनगर, भरत पूर्व सरपंच धनगर, जितेश मीणा, राहुल धनगर, विजय मीणा, लाला मीणा, विजय बैरागी, नंदलाल धनगर, वीरमलाल धनगर, उदयलाल धनगर, हरिओम मीणा, प्रदीप धनगर, नीतिन धनगर, पुष्कर धनगर, वरदीचंद धनगर, पंकज धनगर, राकेश धनगर, शांतिलाल धनगर, विनोद धनगर, रामचंद धनगर, बद्रीलाल धनगर, नागेश धनगर, समरथ मीणा, पुष्कर मीणा, बाबूलाल मीणा, राहुल मीणा, बंशीलाल मीणा, रामचन्द्र मीणा, जगदीश मीणा, मुकेश मीणा, कन्हैयालाल मीणा, नारायण मीणा, देवीलाल मीणा, प्रेमचन्द धनगर, होकमसिंह राजपूत, योगेन्द्रसिंह राजपूत, कमलेश शर्मा, राकेश धनगर, विरमलाल धनगर, बंशीलाल धनगर, पुष्कर धनगर, योगेश धनगर, राहुल वर्मा, मंगल वर्मा, पवन मालवीय, सत्तू टेलर, पवन सैन, सुखलाल धनगर, हीरालाल धनगर, रमेश राव, भरत राव, सत्तू राव, गोपाल मीणा, मनोहर पंडित, भेरूलाल राव, मोहनलाल मालवीय, विजय मालवीय, मुकेश मालवीय, डाडमचन्द मालवीय, गणेश मीणा, रामप्रसाद मीणा, गोपाल मीणा, कारूलाल मीणा, देवीलाल मीणा, बद्रीलाल मीणा, शंभूलाल मीणा, श्यामलाल मीणा, पप्पू मीणा, मदन मीणा आदि ने मांग की कि उक्त भूमियों को हिन्दू समाज की भावनाओं का ध्यान रखते हुऐ उक्त भूमियों को संरक्षित भूमियों की मुस्लिम समुदाय द्वारा हस्तक्षेप न किये जाने बाबत संबंधित अधिकारीयों को आदेशित किये जाने की कृपा करें। उक्त जानकारी कन्हैयालाल धनगर ने दी।