महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में श्रीवास्तव परिवार ने वात्सल्यधाम आजीवन भोजन हेतु राशि भेंट की
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ अगस्त ;अभी तक ; महावीर इंटरनेशनल मंदसौर द्वारा संस्था सदस्य प्रवीण श्रीवास्तव के सहयोग से उनके दादीजी स्व. श्रीमती चंद्रकांता श्रीवास्तव की स्मृति में वृद्धाश्रम में भोजन कराया कराया गया और वहां आजीवन भोजन हेतु राशि भी जमा कराई।
संस्था के अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया वृद्धजनों की सेवा ही मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म और कर्म है। बुजुर्गों के पास संपूर्ण जीवन के अच्छे व बुरे अनुभव हैं। ये अनुभव ही आज की युवा पीढ़ी के लिए सबसे मूल्यवान वस्तु है।आपने बताया कि महावीर इंटरनेशनल संस्था नियमित रूप से वृद्धाश्रम में सेवा प्रकल्प आयोजित कर रहा है। इस सत्र का यह वृद्ध आश्रम में पांचवा प्रोजेक्ट है, सदस्यों द्वारा भोजन हेतु आजीवन राशि, वृक्षारोपण, छतरी वितरण और जूते चप्पल, कंबल वितरित किए जा चुके हैं।
प्रारंभ में लाभार्थी परिवार का स्वागत प्रोजेक्ट चेयरमैन हिम्मत सिंह मेहता और वीर रवि भंडारी ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान महावीर इंटरनेशनल के सचिव अरुण अग्रवाल, प्रवक्ता ऋषभ फाफ़रिया, सदस्य अरविंद कुदार, भावेश बक्शी, डॉ गौरव कियावत, सत्यनारायण श्रीवास्तव सहित संस्था सदस्य उपस्थित थे। आभार प्रोजेक्ट चेयरमैन वीर हिम्मत सिंह मेहता ने व्यक्त किया।