प्रदेश
बच्चे किसी भी विधिक जानकारी एवं सहायता हेतु टोल फ्री नं. 15100 हेल्पलाइन से मदद ले सकते
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २९ फरवरी ;अभी तक; मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंदसौर अजय कुमार सिंह साहब के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर हर्ष सिंह बहरावत के निर्देशन में 29 फरवरी 2024 को राम टेकरी स्थित दिगंबर जैन हाई सेकेंडरी स्कूल मंदसौर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश ने उपस्थित विद्यार्थियों को बिना लाइसेंस एवं हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने समस्त बच्चों को शपथ दिलवाई कि वे ऐसे किसी भी वाहन में सफर नही करेंगे जो यातायात नियमों का पालन नहीं करता हो। सचिव ने स्कूली बच्चों में मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल की प्रवृत्ति को रेखांकित करते हुए उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने मोबाइल एवं कंप्यूटर के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों से भी बच्चों को सचेत किया। सचिव ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री हेल्पलाइन 15100 के बारे में बताते हुए बच्चों को कहा किसी भी विधिक जानकारी एवं सहायता हेतु उक्त हेल्पलाइन से मदद ली जा सकती है।
कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रवीण कुमार, पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती सीमा नागर एवं पीएलवी मनीषा मारू, संस्था ट्रस्टी विजेंद्र सेठी एवं संजय जैन, प्राचार्य अनिल जैन, अनुरागसिंह, साधना सेठी ज्योति चर्तुवेदी, रंजना राठौर सहित ,स्कुल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।