प्रदेश
आचार्य प्रवर श्री विजयराजजी मसा मुनि एवं साध्वी मंडल के साथ रतलाम में करेंगे वर्षावास, 27 जून को होगा भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश
अरुण त्रिपाठी
रतलाम ०८ जून ;अभी तक; परम पूज्य, प्रज्ञा निधि, युगपुरूष आचार्य प्रवर 1008 श्री विजयराजजी मसा एवं उपाघ्याय, प्रज्ञारत्न, विद्वद्ववरेण्य श्री जितेश मुनिजी मसा आदि ठाणा-13 एवं महासतियाजी आदि ठाणा-15 वर्षावास इस वर्ष रतलाम में होगा। श्री हुक्मगच्छीय साधुमार्गी शान्त-क्रांति जैन श्रावक संघ रतलाम के तत्वावधान में उनका 27 जून को नगर में भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश होगा।
श्री संघ अध्यक्ष मोहनलाल पिरोदिया एवं मंत्री दिलीप मूणत ने बताया कि आचार्य प्रवर 12 जून को जावरा तरफ से विहार करते हुए रतलाम पधारेंगे। इसके बाद वे मोहन बाग में 14 से जून से 11 दिवसीय मौन साधना करेंगे। इसके पश्चात 26 जून को सुबह 10 बजे मोहन बाग सैलाना रोड पर उनकी महामांगलिक होने की संभावना हैं। उनका भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश 27 जून को होगा। प्रवेश जुलुस सुबह 8 बजे मोहन बाग से प्रारंभ होकर सागोद रोड स्थित जैन स्कूल पहुंचेगा। जैन स्कूल परिसर में प्रवचन के बाद गौतम प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आचार्य प्रवर के आज्ञानुवर्तनी विद्वान सेवारत्न श्री रत्नेशमुनिजी मसा, तरूण तपस्वी युगप्रभजी मसा, विद्वान श्री धेर्यमुनिजी मसा, विश्वासमुनिजी मसा, दिव्यममुनिजी मसा, यशभद्र मुनिजी मसा, सेवा निष्ठ जयमंगलमुनिजी मसा, आदर्श संत रत्न श्री वैराग्यप्रिय मुनिजी मसा,श्री विशालप्रिय मुनिजी मसा, श्री नीरजप्रिय मुनिजी मसा, श्री नमनप्रिय मुनिजी मसा आदि ठाणा रतलाम में चातुर्मास करेंगे।
इसी प्रकार शासन प्रभाविका महाश्रमणी रत्ना परम विदुषी, महासती श्री प्रभावतीजी मसा, तरूण तपस्विनी तत्व जिज्ञासु महासती श्री अभिलाषाजी मसा, तरूण तपस्विनी विदुषी महासती श्री युगप्रभाजी मसा, तरूण तपस्विनी महासती श्री ख्यातिश्रीजी मसा, विद्यावागनी महासती श्री चिंतनप्रज्ञाजी मसा, आदर्श साध्वी रत्ना महासती श्री मिनाक्षी जी मसा, विद्यावागनी महासती श्री गुप्तीजी मसा, नवदीक्षिता महासती श्री महकप्रभाजी मसा, नवदीक्षिता महासती श्री मोहकप्रभाजी मसा ठाणा-9, शासन प्रभाविका आदर्श त्यागनी श्री पारस कंवरजी मसा, मधुर व्याख्यानी विदुषी महासती श्री कनकश्रीजी मसा, एकान्त तप की तपस्विनी परम विदुषी महासती श्री पदमश्रीजी मसा,सेवाभावी सरलमना महासती श्री सुरेखाश्रीजी मसा,तपस्विनी कवियित्री विदुषी महासती इन्दु्रप्रभाजी मसा एवं तपस्विनी सेवागुण संपन्न महासती श्री निरूपणाश्री जी मसा ठाणा-6 का रतलाम में वर्षावास हो रहा है।
—