प्रदेश
जिले के नगद विक्रय केंद्र बडा कर 15 किये, दलौदा रेक एवं नीमच रैक पाइंट से अतिरिक्त यूरिया प्राप्त
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 5 नवंबर ;अभी तक; जिले में दलौदा रैक पाईंट पर चम्बल यूरिया की 1815 मे.टन तथा नीमच रैक पाईंट पर एन.एफ.एल. यूरिया की 2432 मे.टन की रैक आई है। जिससे जिले में नगद वितरण केन्द्र, सोसायटी और निजी विक्रेताओं के यहां से किसान यूरिया ले सकता है। वर्तमान में मन्दसौर जिले में नगद विक्रय केन्द्र बड़ा कर 15 किये। यहां से किसान भाईयों को नगद में यूरिया उपलब्ध हो जावेगा ।
साथ ही निजी यूरिया विक्रेता के यहां फिल्डर स्टॉफ निगरानी में यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा । गेंहू की बोनी 15 नवंबर के पश्चात आरम्भ होगी और बोनी के समय डी.ए.पी., एन.पी.के., सुपर फॉस्फेट उर्वरक का उपयोग कर लेंवे । बोनी के पश्चात 21 दिन बाद प्रथम सिंचाई के समय यूरिया की आवश्यकता रहेगी । इसके बाद बोनी से 42 दिन पश्चात दूसरी सिंचाई के समय यूरिया की आवश्यकता रहेगी । अत: यूरिया की आवश्यकतानुसार ही खरीदी करें और अनावश्यक यूरिया भण्डारण नहीं करें । किसानों को आगामी समय में सुलभता से यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा ।